मनेन्द्रगढ़

गो विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है परीक्षा हेतु पंजीयन प्रारंभ

मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी,छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा विद्यालय एवं महाविद्यालयों में विद्यार्थियों में गौ माता के प्रति श्रद्धा जागृत करने हेतु गौ विज्ञान परीक्षा आयोजित की जा रही है। गौ माता को विशिष्ट स्थान दिलाने एवं गौ माता की उपादेयता सिद्ध करने के उद्देश्य विकासखंड मनेद्रगढ़ में भी गो विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके समन्वयक सेवा निवृत व्याख्याता सतीश उपाध्याय, के के डे , मनोहर लाल खियानी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नीरज कुमार अग्रवाल, ठाकुर प्रसाद केसरी को बनाया गया है। यह परीक्षा माध्यमिक हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल एवं महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विद्यालय में गाय सिर्फ धर्म नहीं एक विज्ञान विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग प्रशिक्षकों स्थानीय गौ सेवकों साधु संतों से संपर्क किया जाएगा। गो विज्ञान परीक्षा के विकासखंड समन्वयक मनोहर लाल खियानी,कनक कांति डे ने बताया कि पंजीकृत सभी स्कूली विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु गौ विज्ञान ग्रंथ भी प्रदान किया जाएगा। महाविद्यालय विद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा एवं प्रमाण पत्र प्रत्येक विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा। पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ संरक्षक समाजसेवी ठाकुर प्रसाद केसरी ने बतलाया कि परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार के अतिरिक्त उत्पाद किट प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए पदाधिकारी गणों से संपर्क किया जा सकता है।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button