मनेन्द्रगढ़

समाचार क्रमांक -1, नगर निगम चिरमिरी,चिरमिरी नगर निगम आयुक्त रामप्रसाद आचला अपनी निगम टीम के साथ प्रतिदिन साफ- सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का ले रहे हैं, जायजा, आमजनमानस से हो रहे हैं रूबरू

मनेन्द्रगढ़ जिला,चिरमिरी छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण शाव के निर्देशानुसार, उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम चिरमिरी के आयुक्त रामप्रसाद आचला प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी नगर निगम चिरमिरी के स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी एवं नगर निगम टीम के साथ क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 साजापहाड़ लामीघोड़ा, कांदामार कारीमाटी सहित अन्य क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लेकर उसका निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही रात्रिकालीन सफ़ाई कार्य का भी निरंतर निरीक्षण कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार नगर निगम चिरमिरी के अधिकारी सड़क स्वानिंग, नाली शौचालय, पार्क एवं गार्डन, तालाबों एवं मुख्य मार्ग में हो रही साफ़-सफाई का प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे हैं इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त स्थानीय आमजनमानस से चर्चा कर उनसे रूबरू हो रहे हैं, इसके अलावा साफ-सफाई कार्य में सहयोग एवं ऐसे सुझाव भी मांग रहे हैं जिससे प्रशासन द्वारा साफ़- सफाई कार्य को और अधिक उत्कृष्ट किया जा सके।।
इस दौरान आयुक्त रामप्रसाद आचला ने बताया कि दुरुस्त क्षेत्र में भी साफ़-सफाई व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं स्वच्छता का प्रतिदिन हम मॉनिटरिंग करके व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगे।इस दौरान सहायक अभियंता विजय बधावन, स्वच्छता निरीक्षक रामगोपाल मलिक, जिला समन्वयक (पीआईयू) प्रवीण कुमार सिंह मौजूद रहे

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button