मनेन्द्रगढ़

पार्षद जफरुन निशा ने की नपाध्यक्ष के लिए दावेदारी, वार्डों में बैठक कर भाजपा के पक्ष में वोट अपील

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी मुख्यालय नगर पालिका में आरक्षण के तहत पिछड़ा वर्ग महिला के लिए सीट आरक्षित हुई है. आरक्षण परिक्रिया के बाद से प्रदेश की दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस से दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं इसी कड़ी में वार्ड नंबर 04 अम्बेडकर वार्ड से भाजपा के कमल फूल से चुनाव लड़कर दो बार निर्वाचित रही पार्षद जफरुन निशा ने भी दावेदारी की है. साथ ही वार्डो के भ्रमण के साथ बैठकें कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने अपील कर रही है ।
जफरुन निशा,तत्कालीन पार्षद
इस दौरान जफरुन निशा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से जुड़ी हूँ, पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रमों में मेरी भागीदारी रही है . पार्टी के निर्देश पर दो बार मैंने पार्षद का चुनाव लड़ा है और भाजपा के शीर्ष नेतृत व वार्ड की जनता के आशीर्वाद से काफी अंतर से निर्वाचित हुई हूँ . अगर पार्टी ने नपाध्यक्ष के लिये मुझे उम्मीदवार बनाती है तो दमदारी के साथ चुनाव लड़ूंगी

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button