विविध ख़बरें

मनेन्द्रगढ़,सिटी कोतवाली प्रभारी अमित कश्यप की टीम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार,जप्त गांजे की कीमत लगभग 8 हजार

मनेन्द्रगढ़,एमसीबी जिले के सिटी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवाटोला पेण्ड्री में अवैध गांजे की बिक्री करने वाले
ज्वाला प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी के पास से 895 ग्राम गांजा जप्त किया गया है जिसकी कीमत लगभग 8 हजार रुपये है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अंकित गर्ग और पुलिस अधीक्षक
सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर प्रभावी कार्यवाही करने और इस पर अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
इसी तारतम्य में 08 सितम्बर 2023 को मुखबिर से सुचना मिली की थाना,सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति ग्राम नवाटोला पेण्ड्री में मादक पदार्थ गांजा की बिक्री कर रहा था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश,कुमार कुर्रे द्वारा मनेन्द्रगढ सिटी कोतवाली अमित कश्यप को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये निर्देशित किया गया मनेन्द्रगढ सिटी कोतवाली की पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पुछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम ज्वाला प्रसाद पिता जवाहिर प्रसाद उम्र 37,वर्ष,निवासी,नवाटोला पेण्ड्री,का होना बताया पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक की थैली में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया जिस पर सिटी कोतवाली प्रभारी अमित कश्यप मनेन्द्रगढ पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 895 ग्राम गांजा कीमत लगभग 7900/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ में अपराध,क्रमांक 390/23 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है,सम्पूर्ण कार्यवाही सिटी कोतवाली प्रभारी में अमित कश्यप थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, उप निरीक्षक आर.एन.गुप्ता, प्र.आर.मुमताज खान आरक्षक ज्ञानेश्वर राजवाडे, गोविन्द साहू, कैलाश यादव, उत्तरा कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका,रही

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button