घुटरा में पांच दिवसीय योग शिविर

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी युष विभाग के आदेशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी के निर्देशन में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन शासकीय आयुर्वेद औषधालय घुटरा में दिनांक 27 /01/2025
से 31/01/25 तक किया गया।
योग शिविर में ग्राम घुटरा के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विशेष कर बच्चों में खासा उत्साह रहा । योग प्रशिक्षक श्री विवेक तिवारी जी जो योग आयोग में एवं छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन में मास्टर ट्रेनर भी रहे हैं । उन्होंने सूर्य नमस्कार सूक्ष्म व्यायाम पीठ के बाल लेट कर करने वाले आसन पेट के बल लेट करने वाले आसन और वृक्षासन ताड़ासन मंडूकासन गोमुखासन आज कठिन आसनों को बच्चों को एवं अन्य ग्रामीणों को सिखाया ।
योग शिविर प्रभारी डॉ संदीप सिंह चंदेल ने योग के महत्व को और दैनिक दिनचर्या में योग से होने वाले लाभ को बच्चों को सभी ग्रामीणों को जानकारी दी ।