मनेन्द्रगढ़

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ,पूर्व सभापति नगर निगम रायपुर प्रमोद दुबे एवं महापौर प्रत्याशी श्रीमती दीप्ती दुबे जी का छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में आगमन हुआ प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी की टीम से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ प्रदेश रायपुर इंडियन जागरण चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधी मंडल ने व्यापारिक संगठन, चेंबर इकाईयों द्वारा प्राप्त उद्योग एवं व्यापार हित से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुझाव के ज्ञापन सौंपे,छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन,कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी, पूर्व सभापति नगर निगम रायपुर प्रमोद दुबे एवं महापौर प्रत्याशी श्रीमती दीप्ती दुबे को उद्योग एवं व्यापार हित से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुझाव का ज्ञापन सौंपे।
अमर पारवानी ने बताया कि चेंबर प्रतिनिधि मंडल सहित व्यापारिक संगठन, चेंबर इकाईयों ने उद्योग एवं व्यापार जगत के हित से संबंधित सुझाव दिए थे जिसका ज्ञापन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी को सौंपा गया जो निम्नानुसार है,प्रदेश के पारंपरिक बाजारों को पुनः जीवित करने उनके जीर्णोद्धार करने.नवीन फुटकर बाजारों का निर्माण.
यूज़र चार्ज का युक्तियुक्त करण करने.
• चेम्बर के प्रदेश कार्यालय के लिये रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराने हेतु. प्रदेश के समस्त जिलों में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना.
• सरकार के पास उपलब्ध स्थानों का उचित प्रयोग.अमर पारवानी ने,दीपक बैज से निवेदन किया कि व्यापार एवं उद्योग के हित में उपरोक्त सुझावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके आवश्यक कदम उठाए जाएं।
दीपक बैज , ने अपने उद्बोधन में कहा कि चेंबर हमेशा सकारात्मक सुझाव लेकर आता रहा है एवं सहयोगात्मक रूप से प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।बैज ने प्राप्त सुझावों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button