मनेन्द्रगढ़

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जय व्यापार पैनल का प्रदेश चुनाव कार्यालय का शुभारंभ होगा

छत्तीसगढ़ रायपुर इंडियन जागरण,जय व्यापार पैनल से श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि आज जय व्यापार पैनल के संरक्षक मंडल की आवश्यक बैठक हुई जिसमें छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव में जीत के प्रमुख दावेदार माने जाने वाले पैनल, जय व्यापार पैनल के प्रदेश चुनाव कार्यालय का शुभारंभ महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जय व्यापार पैनल के संरक्षक मंडल के द्वारा शाम 3ः30 बजे मकान नं. सी-1, ईएसी कॉलोनी, ऑक्सीजोन गार्डन के पास, कैनाल रोड, रवि नगर, रायपुर (छ.ग.) में किया जायेगा। जय व्यापार पैनल के चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के शुभ अवसर पर जय व्यापार पैनल के संरक्षक मंडल सहित पैनल के सदस्यगण एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगें।

मिटिंग में जय व्यापार पैनल से प्रमुख रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी , उत्तम गोलछा, मगेलाल मालू, जीतेन्द्र दोशी , राजेन्द्र जग्गी, ,सुरिंदर सिंह, वाशु मखीजा, भरत जैन, कैलाश खेमानी, अवनीत सिंह, अमर धिगांनी, विजय पटेल, महेश जेठानी, जयराम कुकरेजा, विजय जैन, नीलेश मूंदड़ा, दिलीप इसरानी, सतीश श्रीवास्तव, लोकेश साहू, दीपक विधानी, हिमांशु वर्मा, नीलेश सेठ, रतनदीप सिंह, राजेंद्र खटवानी, अमित गुप्ता, बी.एस. परिहार. एवं गोल्डी लूनिया आदि।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button