मनेन्द्रगढ़

जय व्यापार पेनल को भरपूर समर्थन ,रायपुर की 21 और एसोसिएशनों ने जय व्यापार पैनल को दिया समर्थन, अब तक कुल 42 संघों की सहमति

छत्तीसगढ़ रायपुर इंडियन जागरण,व्यापार पैनल से जितेन्द्र दोशी एवं श्री विक्रम सिंहदेव ने बताया कि व्यापारिक संगठनों में जय व्यापार पैनल की कार्यशैली और व्यापारी हित में किए गए प्रयासों को देखते हुए शहर की 21 और एसोसिएशनों ने अपना समर्थन व्यक्त किया है। इसके साथ ही अब तक कुल 42 व्यापारी संघों ने जय व्यापार पैनल पर अपना विश्वास जताया है,जय व्यापार पैनल के नेतृत्व में सभी व्यापारी संगठनों को उचित सम्मान और सहयोग मिला है। पैनल ने व्यापारिक हितों की रक्षा करते हुए सकारात्मक कार्य किए हैं, जिससे व्यापारी समुदाय को लाभ पहुंचा है। व्यापारियों के विभिन्न मुद्दों पर समाधान और समन्वय स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए गए हैं,जय व्यापार पैनल के प्रतिनिधियों ने इस समर्थन के लिए सभी व्यापारिक संघों का आभार व्यक्त किया है और भविष्य में भी व्यापारियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कीं है। जय व्यापार पैनल को निम्नाकिंत व्यापारिक संगठनों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया हैः- 1. रायपुर इलेक्ट्रीकल मर्चेन्ट एसोसियेशन ।

  1. रायपुर सराफा एसोसियेशन।
  2. रायपुर आटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन।
  3. छत्तीसगढ पेन्ट्स एण्ड कलर मैनुफैक्चर्स एसोसियेशन।
  4. सदर बाजार व्यवसायिक संघ।
  5. व्यापारी संध बीरगांव ।
  6. व्यापारी संघ टाटीबंध।
  7. रायपुर मेटल यूटेन्सील मर्चेन्ट एसोसियेशन।
  8. शंकरनगर थोक व फुटकर व्यापारी संघ।
  9. छत्तीसगढ साबुन एण्ड डिर्जेन्ट निर्माता कल्याण संघ
  10. रवि भवन व्यापारी संघ।
  11. व्यापार संघ वार्ड क्रमांक 01 वीरसावकर नगर हीरापुर।
  12. छत्तीसगढ माप तौल निर्माता एवं विक्रेता संघ।
  13. छत्तीसगढ चाय व्यापारी संघ।
  14. छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता संघ।
  15. रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसियेशन ।
  16. रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन।
  17. रायपुर थोक स्टेशनरी विक्रेता संध।
  18. रायपुर स्वीट एण्ड स्नैक्स एसोयिशन।
  19. छत्तीसगढ फेडरेशन ऑफ इण्डस्ट्रीज ।
  20. छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेता संघ।
    जय व्यापार पैनल – व्यापारियों की आवाज, व्यापारियों का विश्वास !
    धन्यवाद

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button