ग्राम चैनपुर निवासी हरिबरन सिंह ने कलेक्टर पत्र देकर मांगती शासन के नियम अनुसार कोई भी व्यक्ति दो पद पर नहीं रह सकता उसे एक पद से मुक्त किया जाए

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी ग्राम,चैनपुर निवासी अहिबरन सिंह ने कलेक्टर एमसीबी को पत्र लिखकर मांग की की कुछ पंच दो पदों पर कार्यरत हैं जो नियम विरुद्ध है उप सरपंच चुनाव से पूर्व हटाया जाए या किसी एक पद से बर्खास्त किया जाए जिस ग्राम पंचायत चैनपुर के मदन सिंह आत्मज मानसिंह वार्ड क्रमांक एक पंच एवं किसान कृषक मितान दोनों के पद पर कार्यरत है वही ग्राम पंचायत चैनपुर के ही हीराकली सिंह पति रामायण सिंह वार्ड क्रमांक 12 पंच एवं मितानिन है तथा बबली सिंह पति ललित सिंह भी वार्ड क्रमांक दो पंच एवं मितानिन है यह दोनों भी दो-दो पदों पर कार्यरत हैं जिन्हें एक पद से मुक्त करने के लिए कार्यवाही की मांग करते हेतु चैनपुर ग्राम के ही निवासी अहिबरन सिंह ने कलेक्टर एमसीबी,को पत्र लिखकर बताया की शासन के नियम अनुसार कोई भी व्यक्ति दो पद में एक साथ कार्य नहीं कर सकते हैं जबकि यह तीनों लोग काफी दिनों से कृषक मितान एवं मितानिन का कार्य करने के बाद भी बिना इस्तीफा दिए पंच का चुनाव लड़ा है ग्राम पंचायत चैनपुर में पदस्थ सचिव अनिल सिंह ठाकुर को जानकारी होने के बाद भी ग्राम पंचायत से इनको अनापत्ति प्रमाण पत्र कैसे दिया गया है सचिन के ऊपर भी कार्यवाही किए जाने की मांग की है उक्त सचिव को तीन ग्राम पंचायत का प्रभार भी है जिस पंचायत में कोई भी कार्य बिना नियम अनुसार सचिव द्वारा किया जाता है अहिबरन सिंह का कहना है कि क्योंकि 8 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत चैनपुर में उप सरपंच का चुनाव कराया जाना है मदन सिंह एवं हीराकली सिंह और बबली सिंह पंच पर वोटिंग करने से पहले ही कार्रवाई किया जाना आवश्यक है या तो उसे पंच पद से पृथक किया जाए या फिर मितान पद से बर्खास्त किया जाए