मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबीशासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में वार्षिक उत्सव सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबीशासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में वार्षिक उत्सव सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपंचायत जनकपुर के अध्यक्ष कौशल प्रसाद पटेल एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।इस अवसर पर जनपद पंचायत भरतपुर के अध्यक्ष माया प्रताप सिंह भाजपा के मण्डल अध्यक्ष नरेश यादव उपस्थित रहे। महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य अतुल कुमार वर्मा के द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिनमें विगत दिनों में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की उपलब्धियों के साथ महाविद्यालय स्तर पर कराएं जा रहें कार्यक्रमों का विवरण दिया गया, तथा महाविद्यालय की भावी योजनाओं और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशेषताओं तथा क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी गई,महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत तथा जन जागरुकता आधारित नाटक का प्रदर्शन किया गया। महाविद्यालय में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस बात का आश्वासन दिया गया कि वो महाविद्यालय के विकास में हरसम्भव योगदान देंगे महाविद्यालय में पदस्थ अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक हेमंत बंजारे के द्वारा मंच संचालन का कार्य किया गया| जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित एवं द्वीप प्रज्वलन किया गया ! कार्यक्रम में पहले महाविद्यालय की छात्रा राशि एवं शालिनी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य गीत की प्रस्तुति की गई ! तत्पश्चात विभिन्न अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया
कार्यक्रम में मंच संचालन एम.ए. राजनीति विज्ञान के छात्रा उजाला सोनी तथा अंशुल कुमार मौर्य के द्वारा किया गया ,सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुरुआत में महाविद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग विधाओं में लोकनृत्य, नुक्कड़-नाटक एवं संगीत की प्रस्तुति दिया! जिसमें रागिनी ने ए गिरी नंदिनी संगीत पर अपनी प्रस्तुति दी, रीता एवं उनकी साथी ने छत्तीसगढ़ी करमा नृत्य पर सामूहिक प्रस्तुति दी! आरती केवट ने अपनी बेहतरीन नृत्य कला से समस्त दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, विद्यासागर ने अपनी मिमिक्री से दर्शकों में उत्साह का संचार किया। इसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के वार्षिक परीक्षाओं में महाविद्यालय स्तर पर सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया ।साथ ही महाविद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता यथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं क्रीडा प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया! महाविद्यालय के अत्यन्त प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं जिन्होंने अपने मेहनत, लगन एवं समर्पण से महाविद्यालय के विकास तथा समाज को सुन्दर भूमिका निभा रहे हैं उन्हें उनके सराहनीय कार्यों के लिए सामान्य ज्ञान पुस्तक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया!
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी परमानंद के द्वारा आभार ज्ञापन किया गया| इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जनकपुर के प्राचार्य रवीन्द्र पैकरा, भारतीय स्टेट बैंक जनकपुर के शाखा प्रबंधक भूपेन्द्र वर्मा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नरेश यादव, बघेली के लोक कलाकार दीपक पटेल , महाविद्यालय के IQAC समन्वय डा. अवनीश पटेल , महावीर पैकरा, गीतिका वर्मा, दीपशिखा पटेल , आशुतोष वर्मा, नूकेश्वर निषाद , मोनिका मिश्रा , समीम खान, शकील खान, कमलेश कुमार बैगा, रघुवीर , निखिल सकील खान , राजाराम परस्ते , युवराज सिंह जगत, राम प्रसाद बैगा,ओम प्रकाश सोनी एवं छात्र छात्राओं में सृष्टि केवट, टाकेश्वर राजवाड़े, चन्द्रप्रताप, बालेन्द्र, हिमांशु गुप्ता, दुर्गा यादव , शिव जायसवाल, प्रमोद बैगा, सारिका सिंह , अमित सोनी, युवराज सिंह, अनामिका केवट , राशि तिवारी , कौशर अली, दुर्गेश वर्मन, मनोज यादव , आरती सिंह , दीक्षा भुजवा, नूरसबा , पन्नेलाल, ब्रिजदीप , शिवा विकरांत एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ साथ समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे!