मनेन्द्रगढ़

छत्तीसगढ़ सरगुजा संभाग,में बढ़ते क्राइम पर सियासी लड़ाई जारी है कांग्रेस और बीजेपी इस मुद्दे पर आमने सामने हैं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने कहा कानून व्यवस्था कंट्रोल में

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी को,में हत्या और चाकूबाजी की घटनाएं हालिया दिनों में बढ़ी है. पुलिस प्रशासन भी क्राइम के बढ़ते मामलों पर एक्शन ले रहा है. इस बीच मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हमला किया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने बीजेपी सरकार पर हमला किया है. विनय जायसवाल का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. पुलिस का डर नाममात्र भी नहीं है.कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने प्रदेश में क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताया है. उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. नशे के कारोबार, अवैध शराब, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और चाकूबाजी जैसे मामलों लगातार सुनने को मिल रहे हैं. अपराधियों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है
मनेंद्रगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में हालत ऐसी हो गई है कि लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं करते,हैं,विनय,जायसवाल,पूर्व विधायक, कांग्रेस
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया पलटवार विनय जायसवाल के बयान पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लगातार अपराध पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. विपक्ष सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है. पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. हमारे जिले में कोई बड़ी आपराधिक स्थिति नहीं है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से कंट्रोल में है

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button