दिल्ली पब्लिक स्कूल में रंगों का त्यौहार होली सभी स्कूल टीचर एवं छात्राओं होली मनाई श्रीमती पूनम सिंह

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी,शहर में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्योहार होली। विद्यालय के वार्षिक परीक्षा के अंतिम दिन प्री – प्राइमरी कक्षाओं सहित कक्षा 10वीं तक के सभी छात्र – छात्राओं एवम् शिक्षकाें ने धूमधाम से रंगो, प्रेम एवं सद्भावना का त्योहार होली मनाया, कार्यक्रम की शुरूआत में प्री – प्राइमरी के नौनिहालों ने होली एवं उससे जुड़ी प्राचीन प्रथाओं के बारे में जाना एवं उससे सम्बन्धित कार्टून सिनेमा का आनन्द लिया, तत्पश्चात् कक्षा के. जी. 1 की शिक्षिका श्रीमति रश्मि सोनी ने सभी विद्यार्थियों को होली,होलिका दहन एवम् भक्त प्रह्लाद की कहानी सुनाते हुए कहा कि इससे हमें सीख मिलती है कि हम अपने अंदर की बुराइयों को जलाकर जीवन भर सदाचारी बने जिस प्रकार हम एक दूसरे पर रंग व गुलाल डालकर इस प्यार से मनाते हैं उसी प्रकार अपने माता – पिता की सहायता, ज्ञान तथा अभ्यास से हम ज्ञान की सच्ची होली खेल सकते हैं। इसके पश्चात् सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में हर्बल रंगों एवम् संगीत के साथ नाचते- गाते हुए इस कार्यक्रम का आनन्द लिया।
इस शुभ अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉक्टर बसंत कुमार तिवारी ने बच्चों के नाम संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि होली वह त्योहार है जो प्रेम, भाईचारा, सद्भावना और खुशी फैलाता है और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस त्यौहार पर लोग अपनी प्रतिद्वंदिता को भूल कर दुश्मनों को भी गले लगाते हैं तथा नकारात्मकता को भूल जाते हैं, इस त्यौहार में उपयोग किए जाने वाले रंग उज्जवल हैं जो समृद्धि और खुशी का प्रतीक है,यह हमें धार्मिक मार्ग पर चलना और बुराइयों से दूर रहना भी सीखाता है, इस त्यौहार का सच्चा आनंद शरीर के बजाय आत्मा का विषय है यदि हम किसी के प्रति घृणा की भावना रखते हैं तो हम सच्चे अर्थों में खुश नहीं रह सकते आंतरिक खुशी के लिए यह त्योहार हमें अद्भुत अवसर प्रदान करता है। हमें होली खेलते समय सतर्कता बरतनी चाहिए प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करना चाहिए तथा पानी की बर्बादी से बचना चाहिए। इस त्योहार का असली आनंद तभी है जब हम इसे मिलजुलकर और सुरक्षित तरीके से मनाएं। इस विशेष अवसर पर संस्था की निदेशिका श्रीमति पूनम सिंह ने भी अपनी विशेष उपस्थिति में बच्चों के साथ रंगों का त्योहार मनाया और सभी विद्यार्थियों को आगामी सकारात्मक परीक्षा परिणामों हेतु शुभ कामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि होली केवल रंगों का त्यौहार नहीं है, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द्र और आपसी भाईचारे का प्रतीक भी है। यह हमें सिखाता है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है, जैसे कि प्रह्लाद की भक्ति और हिरण्यकश्यप के अहंकार की कथा हमें प्रेरणा देती है। इस पर्व पर हम सभी को नफरत और भेदभाव को मिटाकर प्रेम और एकता के रंगों में रंगना चाहिए। होली का यह रंग-बिरंगा त्योहार आप सभी के जीवन में खुशियाँ, उत्साह और उमंग लेकर आए। यह पर्व न केवल रंगों का, बल्कि प्रेम, सद्भाव और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। हमें इसे हर्षोल्लास से मनाते हुए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम पर्यावरण और दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें।
आप सभी से आग्रह है कि प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें और पानी की बर्बादी न करें। साथ ही, होली के इस पावन अवसर पर अपने परिवार, मित्रों और समाज के हर व्यक्ति के साथ मिलकर सौहार्द्र और प्रेम का संदेश फैलाएँ। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवम् अभिभावकों को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।