मनेन्द्रगढ़

श्रीराम मंदिर व श्याम मंदिर प्रांगण में किया गया होलिका दहनहोलिका दहन में उमड़ा जन,सैलाब

मनेन्द्रगढ़ जिला एनसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के श्रीराम मंदिर एवं श्याम मंदिर प्रांगण में ब्राह्मणों द्वारा विधि-विधान से शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया गया प्रात: काल से ही महिलाएं होलिका दहन स्थल पर पहुंचकर होलिका माता का विधि विधान पूर्वक रोली, अक्षत, पुष्प, नारियल, दीप, अगरबत्ती ,रंग, गुलाल लगाकर सुख समृद्धि की कामना के साथ पूजन-अर्चन किया। सायं काल से ही जो महिला पुरुष नहीं आ पाए थे वह पहुंचकर होलिका माता की विधि विधान पूर्वक पूजन किया। श्री राम मंदिर में रात्रि 10:30 बजे से भक्तों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी लोग बढ़ चढक़र अपने-अपने बच्चों को कृष्ण भगवान के रूप में सजाकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर शहर के काफी संख्या में महिला पुरुष बच्चे उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाया । तत्पश्चात 11.13 बजे रात्रि को ब्राह्मण द्वारा होलिका माता की पूजा कर अग्नि प्रज्वलित कर होलिका दहन किया गया । इस अवसर पर होलिका दहन महोत्सव में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष, बच्चे हाथों में राई ,अक्षत, घी, बताशा , गेहूं की बाली ,चना की बाली, लेकर प्रज्वलित होलीका माता की परिक्रमा कर अपनी आस्था को लेते हुए पूजन की।
होलिका दहन अवसर पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा था। श्रद्धालु लोगों ने होली की आग में चना बूट व गेहूं की बाल को भूंजा और होली की आग को अपने घर लेकर गये । होलिका दहन में गुलाल उड़ाया गया और एक – दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई। श्रीराम मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक होलिका दहन समारोह का आयोजन किया गया। वहीं श्याम मंदिर प्रांगण में इस वर्ष पहली बार होलिका दहन समारोह का आयोजन किया गया जहां पर लोगों का हुजूम उमड़ा रहा । होलिका दहन के अवसर पर सुरक्षा को ध्यान रखते हुए थाना प्रभारी द्वारा काफी संख्या में पुलिस बल के तैनात रहे

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button