मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी होली पर्व पर शहर में पुलिस की चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी,13 मार्च 2025 होली को लेकर पुलिस के द्वारा जनता के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे,लोग होली शांतिपूर्वक मनाए इसके लिए पुलिस के काफी संख्या में जवान तैनात किए गए थे। होली से पूर्व बुधवार की शाम जिला एमसीबी पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, वहीं त्योहार के दौरान हुड़_दंगई मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रही,
जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन, मनेन्द्रगढ़ एसडीओपी अलेक्स टोप्पो ,थाना प्रभारी सुनील तिवारी की टीम ने होली के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई थी,बुधवार की शाम से ही शहर में फ्लैग मार्च शुरू कर दी गई थी, गुरुवार से शहर के चौक-चौराहों व गली-मोहल्लों में पुलिस बल तैनात कर दिए गए थे, । तीन सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, हुड़दंगई करने वाले, शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी का था निर्देश। जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि मुस्लिम समाज का रमजान का महीना भी चल रहा है,
वहीं 14 मार्च को होली भी मनाई जाएगी, होली के दिन ही मुस्लिम भाई ने जुम्मा नमाज पड़ी । इस लिए जुम्मे की नमाज व होली त्योहार में किसी तरह की तनाव की स्थिति न निर्मित हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किए गए थे, वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में सीनियर पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी, ताकि मुस्लिम समाज के लोग शांतिपूर्ण नमाज पढ़ सकें और हिन्दू समाज के लोग होली भी बड़ी धूमधाम से खेले, जिला एमसीबी में एकता की मिसाल मानी जाती है ,मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज भी पड़ी और हिंदू भाइयों को होली की धूमधाम से खेली, मुस्लिम समाज के लोगों ने होली की शुभकामनाएं और बधाई दी।