मनेन्द्रगढ़

सरभोका चिरमिरी-नागपुर रेल हॉल्ट भूमि अधिग्रहण हेतु दावा आपत्ति 25 मार्च तक

मनेन्द्रगढ़ जिला,एमसीबी/17 मार्च न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी . के आदेशानुसार मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला के ग्राम सरभोका तहसील मनेंद्रगढ़ उप तहसील नागपुर की जनता को सूचित किया जाता है कि प्रस्तावित चिरमिरी-नागपुर रोड हाल्ट (17 कि.मी.) रेल परियोजना के भूमि अधिग्रहण हेतु संयुक्त टीम गठित कर संयुक्त सर्वेक्षण/प्रस्ताव की कार्यवाही प्रारंभ के दौरान आवेदकगण क्रमांक 01 मंगल प्रसाद आत्मज धनसाय, क्रमांक 2 विजय आत्मज स्व. हीरा सिंह, क्रमांक 3 बीरबल आत्मज बाबूलाल, क्रमांक 4 प्रीतम सिंह आत्मज राम सिंह, क्रमांक 5 धनेष कुमार यादव आत्मज स्व. तेजीलाल यादव, क्रमांक 6 प्रभावती आत्मज पूरन अहिर, क्रमांक 7 शिवबालक आत्मज लखनलाल अहीर, क्रमांक 8 प्रीतम सिंह आत्मज राम सिंह वास्ते स्व. सरनाम आत्मज सुखराज गोंड, क्रमांक 9 कौशिल्या पति धीरसाय, क्रमांक 10 फुलकुंवर पति धीरसाय, क्रमांक 11 कृष्णा बाई पति स्व. रामकुमार, क्रमांक 12 सुकवरिया पति स्व. बाबूलाल, क्रमांक 13 मंगल प्रसाद आत्मज स्व. बाबूलाल, सभी निवासी ग्राम सरभोका तहसील मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी (छ.ग.) द्वारा इस न्यायालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर ग्राम सरभोका के वन अधिकार मान्यता पत्र प्राप्त पट्टा एवं भूमिस्वामी अधिकारों की मंजूरी के लिये पट्टा (तिरंगा पट्टा) खसरा नम्बर/भूखण्ड क्रमांक/कम्पार्टमेट नम्बर 268, 271, 269, 260, 263, 275, 267, 268, पी. 755 की भूमि के संबंध में मुआवजा हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। उपरोक्त वर्णित भूमि के संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति को कोई दावा आपत्ति पेश करना है, तो 25 मार्च 2025 तक पेश कर सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त किसी भी प्रकार की आपत्ति अथवा दावा स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button