विविध ख़बरें
जैन श्वेताम्बर संघ मनेन्द्रगढ़ अध्यक्ष पद परउत्तम दुगड़ मनोनीत हुवे,समाज के लोगो ने दी बधाई

मनेन्द्रगढ़ व्यवसायी उत्तम दुग्गल को जैन श्वेतांबर संघ के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है, जैन समाज ने उन्हें सर्वसम्मति से 3 साल का पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया है, श्री दूगड़ समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं अपने प्रथम संबोधन में नवनियुक्त अध्यक्ष श्री दूगड़ ने कहा कि जिस आशा और विश्वास से समाज के वरिष्ठ जनों ने मुझे इस पद पर नियुक्त किया है मैं उनकी आशा और आकांक्षाओं पर खडा उतरने का प्रयास करूंगा ,समाज के वरिष्ठ सुंदरलाल दूगड़, पंकज संचेती, विमल बोथरा ,जय चंद्र बोथरा, राजेश कतेला, रंजीत सेठिया, प्रदीप जैन ने उत्तम दूगड़ को शुभकामनाएं देते हुए समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया