30 मार्च से शुरू हो रही है नवरात्रि: इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की होगी पूजा, 6अप्रैल को मनाई जायेगी श्री रामनवमी

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी.हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार साल में कुल चार बार नवरात्रि होती है जिसमें दो गुप्त नवरात्रि होती है, जिसे तंत्र साधना के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। वहीं अन्य दो नवरात्रि को चैत्र और शारदीय नवरात्रि कहा जाता है। ऐसे ही चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहा जाता है। नौ दिनों तक पड़ने वाली इस नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा करने का विधान है। इसके साथ ही कलश स्थापना करने के साथ व्रत रखने का विधान है। इस साल चैत्र नवरात्रि 9 नहीं बल्कि केवल 8 दिन की पड़ रही है जिसकी शुरुआत 30 मार्च से हो रही है.कब से कब तक होगी चैत्र नवरात्रि -इस सम्बन्ध में रेल्वे स्टेशन रोड स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी चंदन महाराज ने बताया कि
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च शाम 4 बजकर 27 मिनट से शुरू हो रहा है, जो 30 मार्च दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में चैत्र नवरात्रि का आरंभ 30 मार्च से हो रहा है, जो 06 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी। 06अप्रैल को श्री रामनवमी व्रत व श्री रामजन्मोत्सव मनाया जायेगा.
चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्त 2025 -पहला मुहूर्त – 30 मार्च 2025 को सुबह 06:13 मिनट से सुबह 10:22 मिनट तक है.
दूसरा मुहूर्त – वहीं, घटस्थापना का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 मिनट से 12:50 मिनट तक है…