साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा पदाधिकारी का हुआ चुनाव संपन्न खुर्शीद आलम को बनाया गया सचिव

मनेंद्रगढ़ का दिवार्षिक अधिवेशन एवं शाखा पदाधिकारी चुनाव 21 मार्च को मनेंद्रगढ़ में संपन्न हुआ दिवार्षिक अधिवेशन में मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के केंद्रीय पदाधिकारी कार्यकारी अजय लक्ष्मण राव केंद्रीय पर्यवेक्षक संयुक्त महामंत्री बिलासपुर मंडल समन्वयक विजय अग्निहोत्री, केंद्रीय कोशाध्यक्ष दिलीप कुमार स्वाइन, संयुक्त महामंत्री राजेश खोबरागड़े ,अतिरिक्त संयुक्त महामंत्री एवं अर्बन बैंक के डायरेक्टर आर.के यादव की उपस्थिति में नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ। नवीन कार्यकारिणी में सर्व समिति से राघवेंद्र वर्मा को अध्यक्ष एवं खुर्शीद आलम को सचिव चुना गया, साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी एल आर मीणा तथा कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी आर.के गुप्ता को दी गई, कार्यकारिणी में अन्य सदस्य फजल, संजय कुमार, तुलाराम, दिनेश बर्मन ,मनोहर पासवान, जगजाहिर लाल, हरी नारायण श्रीवास्तव ,प्रवीण प्रजापति को पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई