मनेन्द्रगढ़

मनेंद्रगढ़ में स्टेप अप इंडिया फॉर इंडिया की पहल से कम्प्रेहेंसिव इंग्लिश प्रोग्राम का हुआ शुभारंभ

  • मनेन्द्रगढ़,जिला,एमसीबी,29,मार्च,2025 जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड में स्टेप अप इंडिया फॉर इंडिया संस्था की ओर से कम्प्रेहेंसिव इंग्लिश प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम को 273 स्कूलों में लागू किया गया है, जिसमें 173 प्राथमिक विद्यालय और 80 माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। इस पहल को एक्सिस बैंक से अनुदान प्राप्त हुआ है, वहीं जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से भी पूरा सहयोग मिल रहा है। संस्था ने 2021 में रायपुर और बालोद जिलों में अपने पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। उस समय एससीईआरटी, छत्तीसगढ़ के तत्कालीन निदेशक श्री राहुल वेंकट ने इस पहल का समर्थन किया, जिससे यह कार्यक्रम आगे बढ़ा। बाद में जब श्री राजेश सिंह राणा एससीईआरटी के निदेशक बने, तब उन्होंने भी इस पहल को बनाए रखने में मदद की। वर्ष 2024-2025 के दौरान जब छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में विस्तार की योजना बनाई जा रही थी, तब एक्सिस बैंक के साथ चर्चा हुई। इसी बीच श्री राहुल वेंकट जो अब एमसीबी जिले के जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट हैं, जिन्होंने इस कार्यक्रम को अपने जिले में लाने का आमंत्रण दिया।
    इस आमंत्रण से एक्सिस बैंक को भी कार्यक्रम का विस्तार करने का अवसर मिला। एक्सिस बैंक के प्रतिनिधियों, श्री विग्नेश और सुश्री इशिता ने रायपुर के स्कूलों का दौरा कर कार्यक्रम के सकारात्मक प्रभावों को देखा और इसे आगे बढ़ाने की सिफारिश की। इस सहयोग के परिणामस्वरूप, आज मनेंद्रगढ़ में 273 स्कूलों में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। इस पहल की सफलता का श्रेय जिला प्रशासन के नेतृत्व को जाता है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार मिश्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री बीरेंद्र प्रसाद पांडे और सभी क्लस्टर अकादमिक समन्वयकों की टीम ने इसे संभव बनाया है। कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए 10 स्थानीय स्टाफ सदस्यों की भर्ती और प्रशिक्षण किया गया। शिक्षकों और छात्रों के लिए पाठ्य सामग्री जैसे कि Sath-DO, स्टेप 1, कार्यपुस्तिकाएं, पाठ्यपुस्तकें, QR कोड आधारित संसाधन, ऑडियो प्लेयर और मेमोरी कार्ड वितरित किए गए। वही दिसंबर 2024 में यह कार्यक्रम पूरी तरह से स्कूलों में शुरू हो गया। वर्तमान में 4615 बालकों और 4761 बालिकाओं सहित कुल 9376 विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है। इसके अलावा 589 शिक्षक-शिक्षिकाएं इस कार्यक्रम से जुड़कर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। शिक्षकों, क्षेत्रीय समन्वयकों और विद्यार्थियों के सहयोग से 25 सप्ताह के कार्यक्रम में से 15 सप्ताह पूरे किए गए हैं और 55 सत्रों में से 25-30 सत्र सफलतापूर्वक पूरे किए गए हैं। नवंबर 2024 में सभी स्कूलों में बच्चों का आधारभूत परीक्षण किया गया, और मार्च-अप्रैल 2025 के दौरान मध्यांतर परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षण के आधार पर विद्यार्थियों की प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा । वर्ष 2025-2026 के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी से प्रशिक्षण की अनुमति लेना, व्हाट्सएप समूह को व्यवस्थित करना, शिक्षण सामग्री का वितरण, आधारभूत परीक्षण, शिक्षकों के प्रशिक्षण सत्र, स्कूलों में कार्यक्रम शुरू करना, दैनिक अनुवर्तन करना और वार्षिक रिपोर्ट तैयार कर जमा करना शामिल है।
    एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ में इस कार्यक्रम के तहत दाता-हितधारक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन विगत 26 मार्च 2025 को प्रातः 10:30 बजे से 11:45 बजे तक विमल श्री, टॉकीज, एनएच-43, मनेंद्रगढ़ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट श्री राहुल वेंकट, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार मिश्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री बीरेंद्र प्रसाद पांडे, एक्सिस बैंक के प्रतिनिधि श्री विग्नेश्वरन रामलिंगम और सुश्री इशिता नेगी उपस्थित रहे।
    इस कार्यक्रम में 49 शिक्षक, 109 विद्यार्थी, 12 स्कूलों के प्रतिनिधि और SUFI संस्था से 14 प्रतिभागी शामिल हुए। इस पहल से जिले में अंग्रेजी शिक्षा के स्तर को मजबूत करने में मदद मिल रही है और शिक्षकों एवं छात्रों को नई तकनीकों के माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने का अवसर मिल रहा है।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button