सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में समाज सेवक फरमानिया परिवार के द्वारा तीन विल,चेयर मिल अस्पताल प्रबंधन को सौपा इससे गरीब मरीज को इसका लाभ मिल सके सरकारी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हॉस्पिटल काफी दिनों से विल,चेयर की आवश्यकता थी फरमानिया परिवार में आगे आकर इस आवश्यकता को पूरा किया

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में फ़रमानिया परिवार के द्वारा तीन विल चेयर हास्पिटल प्रबंधन को सौंपा गया जिससे जरूत पड़ने पर लोगो को इसका लाभ मिल सके जिसको लेकर के एक कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया जिसमें फ़र्मनिया परिवार के साथ नपा अध्यक्ष प्रतिमा यादव पार्षद व सीएचएमओ डॉ अविनाश खरे सहित हास्पिटल के स्टॉप काफी संख्या में मौजूद रहे इस अवसर पर अनिता फ़र्मनिया के द्वारा बताया गया कि हास्पिटल में वीलचेयर की आवश्यकता हमेशा पड़ती है मरीजो के लिये जिसको लेकर के मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता हमे मानव सेवा करनी चाहिये और हम लोग इस अवसर पर आज हास्पिटल पहुँचे है जहाँ नपा अध्यक्ष प्रतिमा यादव व पार्षद भी यह है,मैं यही कहना चाहूंगी कि हमेशा लोगो की मदद करने के लिये सभी को आगे आना चाहिये जिससे लोगो की मदद हो सके हमने स्कूलों में जाकर गरीब बच्चों की मदद भी करते है जिससे वे अच्छे से पढ़ाई लिखाई कर के एक अच्छे मुकाम तक पहुँच सके । वही नपा अध्यक्ष प्रतिमा यादव ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है और हम सभी को आगे आकर इस तरह की पहल में भागीदारी करनी चाहिए क्योंकि यह हमारे शहर का हास्पिटल है और मैं यहाँ डाक्टरो की कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से बात करूंगी की शहर के लोगो कों अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। वही मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के द्वारा कहा गया कि फ़रमानिया परिवार के द्वारा तीन वीलचेयर हास्पिटल को प्रदान किया गया है यह बहुत हीं अच्छा समाजिक भागीदारी का उदाहरण है और हम आभारी है और लोगो से अपील भी करते है कि इस तरस से योगदान देते रहे जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर बढ़ोतरी होती रहे । हमारा बहुत जल्दी प्रयास में है कि मनेंद्रगढ़ में आई सी यू स्टार्ट करे वही डायसिस की सुविधा हम लोगो ने मनेंद्रगढ़ में शुरू किया है जिसका अच्छा लाभ लोगो को मिल रहा है