मनेन्द्रगढ़

मनेन्द्रगढ़ असाटी समाज ने शीतला माता की मढिया में की महाआरती बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्त उपस्थित रहे महाआरती में

मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी नवरात्रि पर्व पर के सबसे प्राचीन मंदिर माँ शीतला माता की मढिया में असाटी समाज के द्वारा महाआरती की गई जिसमें सभी सामाजिक बंधुओ के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए । माता की मढिया में नवरात्रि के अवसर पर रोजाना शाम को महाआरती होती है जिसमे भक्तों की भीड़ उमड़ती है । माता के भजनों के साथ यहां महाआरती की जाती है जिसमे पुरुष महिलाओ के अलावा बच्चे भी शामिल होते है । आरती के बाद भोग प्रसाद का भी वितरण भी प्रतिदिन किया जाता है ।
नवरात्रि के दूसरे दिन असाटी समाज ने माता के मंदिर में महाआरती की । पुरुष और महिला समिति ने मिलकर इसका आयोजन किया जिसमे समाज के सन्तोष गुप्ता , राजेन्द्र गुप्ता , भगवानदास गुप्ता , अनीश गुप्ता , विनय गुप्ता , हरीश गुप्ता , सतीश गुप्ता , उमेश गुप्ता, नितिन गुप्ता, मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता , रोहित गुप्ता , पीयूष , सुमित , हरिओम के अलावा महिला समिति से श्रीमती गायत्री गुप्ता, श्रीमती शीला गुप्ता, श्रीमती गीता गुप्ता , श्रीमती सविता गुप्ता , श्रीमती अंजना गुप्ता, श्रीमती कल्पना गुप्ता , श्रीमती अभिलेख गुप्ता , श्रीमती प्रेमलता गुप्ता , श्रीमती संगीता गुप्ता , श्रीमती भावना गुप्ता , श्रीमती अनामिका गुप्ता , साक्षी , सिद्धि , अंशिका की उपस्तिथि रही ।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button