भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें विशेष रूप से उपस्थित रही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव

मनेन्द्रगढ़. जिला एमसीबी भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर गुजराती भवन में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें चिरमिरी के पूर्व महापौर डंबरू बेहरा, निगम के सभापति संतोष सिंह, नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष रोहित वर्मा सहित पार्टी के पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी. के स्थापना दिवस को लेकर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें पार्टी के नेतृत्व से संबंधित महत्वपूर्ण संदेश दिए जाएंगे। इस बैठक में पार्टी के विकास और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी,इसके अलावा, पार्टी द्वारा 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, और जरूरतमंदों को मदद प्रदान करने जैसे कार्य शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का उद्बोधन भी होगा, जिसमें वे पार्टी की नीतियों और आगामी चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देंगे।
यह स्थापना दिवस और सेवा सप्ताह भाजपा के कार्यकर्ताओं के उत्साह को और बढ़ाएगा, और पार्टी की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को भी उजागर करेगा। इस मौके पर भाजपा नेता रामचरित द्विवेदी,दिनेश्वर मिश्रा,सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश सोनी,आकाश दुआ, अल्का गाँधी, अधि. श्याम बिहारी जायसवाल,आलोक जायसवाल, विवेक अग्रवाल, महेन्द्र प्रताप सिंह, गीता पासी, श्रीमती प्रवीण सिंह, विनीत जायसवाल, आदित्य राज डेविड, हीरा लाल रजक, सुशील सोनी, हेमराज सेन, जयंती यादव, अपूर्व कर, आनंद ताम्रकार, अखिलेश मिश्रा जलील शाह समेत पार्टी कार्यकर्त्ता काफी संख्या में मौजूद रहे.