छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

डौण्डी लोहारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में वर्तमान विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर को आवेदन देकर अपनी दावेदारी की पेश।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। सोमवार को नगर पालिका द्वारा जैन भवन चौक में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुचे डौण्डी लोहारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में वर्तमान विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर को आवेदन देकर अपनी दावेदारी पेश की। वही इसके पूर्व में कांग्रेस पार्टी के वरिस्ट नेता रत्तिराम कोसमा, बसंती बाला भेड़िया,संतोषी ठाकुर, ने विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी हेतु अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष पेश कर चुके हैं। श्री बाम्बेश्वर ने बताया कि सौपे गए सभी आवेदन को ब्लॉक कमेटी द्वारा जिला स्तर पर भेजा जायेगा । ब्लाक स्तर पर आवेदन देने की अंतिम तिथि 22 अगस्त है। 24 अगस्त को स्थानीय स्तर पर बैठक ली जायेगी। 26 अगस्त को इसे जिला में भेजा जायेगा। तत्पश्चात प्राप्त सभी आवेदनो को प्रदेश स्तर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ,नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर, शिरोमणि माथुर,विवेक मसीह, संगीता नायर ,पार्षद रोशन पटेल, रुखसाना बेगम, स्वप्निल तिवारी, सूरज विभार, विजय भान, श्रुति यादव, अभय सिंह, रामू शर्मा, जगदीश श्रीवास,परितोष हंसपाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

News Desk

इंडियन जागरण - ऑनलाइन अख़बार

Related Articles

Back to top button