मनेन्द्रगढ़

मनेन्द्रगढ़, नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 10 तिलक वार्ड में स्वच्छता अभियान आयोजित

मनेन्द्रगढ़ ,नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 10 तिलक वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीते मंगलवार को वार्ड के शिव मंदिर के समीप एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया,स्वच्छता अभियान की शुरुआत पार्षद श्रीमती नीलू जायसवाल और संगठन की वरिष्ठ महिला कार्यकर्ताओं ने की। इस अभियान में वार्ड के नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और मिलकर अपनी स्थानीय गलियों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों की सफाई की। यह अभियान भाजपा के सामाजिक कार्यों और जन जागरूकता के एक हिस्से के रूप में आयोजित किया गया, ताकि नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया जा सके,इस मौके पर पार्षद श्रीमती नीलू जायसवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “स्वच्छता अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज में जागरूकता लाने का एक माध्यम है। हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखें और इसे एक आदत बना लें,साथ ही, भाजपा संगठन की वरिष्ठ महिला कार्यकर्ताओं ने भी अपनी बातें साझा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देता है, बल्कि लोगों में सामूहिक जिम्मेदारी की भावना भी जागृत करता है।
कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस पहल को लेकर अपनी सराहना व्यक्त की। इस प्रकार का आयोजन यह संदेश देता है कि स्थानीय स्तर पर स्वच्छता और सामूहिक प्रयासों से ही हम अपने वातावरण को स्वस्थ और साफ सुथरा बना सकते हैं,इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से यह भी स्पष्ट हुआ कि स्थानीय नेतृत्व और समाज की सक्रिय भागीदारी से ही ऐसे सकारात्मक बदलाव संभव हैं। इस मौके पर दीपा गुप्ता, शकुंतला जायसवाल,सरिता गुप्ता, अंजना श्रीवास्तव, शोभा शाह, काजल केसरवानी,कृष्णा केसरवानी, दीपा चाची,अनीता केसरवानी, रेनू केसरवानी,विभा श्रीवास्तव, कलावती केवट, निर्मला श्रीवास्तव,सरोज सोनी,विमला केसरवानी, लालती गुप्ता,, सीमा गुप्ता, बृजेश जायसवाल समेत वार्ड वासी काफी संख्या में मौजूद रहे.

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button