ईद मिलादुन्नबी का जश्न शहर में मोहम्मदी जुलूस निकला काफी संख्या में समाज के लोग थे मौजूद

मनेन्द्रगढ़ जिला एएमसीबी जिले में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,कई स्थानों पर शहर में मुस्लिम समाज के द्वारा सिरनी बांटी गई ,सुन्नी जामा मस्जिद कमेटी लोको,सुन्नी कमेटी ग्राम चैनपुर मदरसे कमेटी अपने-अपने स्थान से जुलूस निकाला गया, मनेन्द्रगढ़ के सेंट्रल बैंक के पास मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और वहां पर मंच में सभी ओलमा हाफिज कारी लोगों ने अपनी तकरीर की और देश के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी गई, इसके बाद मोहम्मद पैगंबर रसूलअल्लाहू ताला अन्हु वाले वसल्लम की नात-ए शरीफ पढ़ी गई, और सलाम भी पढ़ा गया । सेंट्रल बैंक के पास 11:45 पर जुलूस की समाप्ति हुई, सभी जमात के मुस्लिम भाइयों ने अपने-अपने जुलूस को लेकर अपने स्थान प्रस्थान किया, जोहर की नमाज के बाद आम लंगर एतमान किया गया था, इसमें काफी संख्या में लोगों ने तबरूक और शेरनी खाई, मनेन्द्रगढ़ के सभी समाज के लोगों ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद मिलादुन्नबी की बधाई और मुबारकबाद दी ,यह मनेन्द्रगढ़ का इतिहास रहा है की सभी धर्म के लोग मिलजुल कर सभी त्योहारों को मनाए जाते हैं, थोड़ी बारिश ने त्योहार के रंग में कमी की, लेकिन इसके बावजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ, लोगों ने पूरे उत्साह के साथ ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया ,मुस्लिम समाज के लोग इस दिन इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्म की खुशियां मनाते हैं, ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर में जुलूस निकाला, मोहम्मदी जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, काफी तादाद में बच्चे और बुजुर्ग जुलूस में शामिल हुए, हाथों में इस्लामिक झंडा और देश का तिरंगा झंडा लेकर मुस्लिम समाज के लोग जुलूस में शामिल हुए। जुलूस में शामिल सभी लोगों ने ईद मिलादुन्नबी का जश्न मनाया , इस आयोजन के पश्चात बाद में कमेटी के नौजवानों ने बाइक रैली भी निकाली गई, जो की शांतिपूर्वक पूरे शहर का भ्रमण करते हुए अपने स्थान पर समाप्त किया, मुस्लिम समाज के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।