मनेन्द्रगढ़

उभरती गायिका दुर्गा वैश्य का एक और वीडियो लांच,नवरात्रि में भी प्रस्तुत देवी गीत को लोगों ने खूब सराहा

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी की उभरती युवा देवी जस गीत गायिका दुर्गा वैश्य का एक नया वीडियो अलबम “हनुमत तेरे नाम का लंका में डंका बाजा है” इन दिनों यूट्यूब चैनल पर जमकर वायरल हो रहा है। मनेन्द्रगढ़ के आसपास ही प्राकृतिक सुंदरता के बीच फिल्माए गए इस वीडियो को लोगों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है।यह सोलो अलबम हनुमान जी की भक्तों को समर्पित है,एक खास मुलाकात में श्रीमती दुर्गा वैश्य ने बताया की उन्हें वीडियो एलबम बनाने की प्रेरणा अपने पति और गायक रामजी वैश्य से मिली। ये उन्हीं का सहयोग और समर्पण रहा उनका दूसरा वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है। इसके पूर्व भी नवरात्रि के अवसर पर लांच किये गए देवी जस गीत को भी लोगों ने खूब सराहा। जनता का इतना सहयोग और स्नेह मिलने से आगे भी कुछ और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है, स मौके पर शहर की उभरती गायिका और उनके लिये खुद गीत लिखने वाले उनके पति रामजी वैश्य ने कहा की जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आने वाले समय में लोक संस्कृति को संवारने और विश्व पटल पर स्थापित करने में एमसीबी जिला प्रमुख केंद्र साबित होगा,उन्होंने कहा कि जिले की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रदेशवासियों को लगातार प्रयासरत रहना चाहिए,अलबम के निर्देशक अभिषेक वैश्य ने बताया कि अलबम के लिए गीत की रचना रामजी वैश्य ने की है। दोनों ही वीडियो को मनेन्द्रगढ़ के आसपास ही शूट किया गया है। कम संसाधन में वीडियो बनाना मुश्किल काम है लेकिन अगर मन मे जज्बा हो तो सफलता जरूर मिलती है। इस वीडियो के ऑफिशियल लांच के लिये प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और क्षेत्रीय विधायक श्यामबिहारी से समय लिया जा रहा है। उनकी सहमति मिलते ही उनके हाथों वीडियो अलबम को लांच किया जायेगा

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button