कोरिया

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 644.18 लाख की स्विकीर्ति नगरपालिका बैकुंठपुर को मिली

कोरिया जिला बैकुंठपुर नगर पालिका में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 644.18 लाख रुपए की स्वीकृति मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे के प्रयास और समस्त पार्षदों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक भैया लाल राजवाड़े के अथक प्रयास से नगर पालिका बैकुंठपुर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्वीकृति मिली है अब तक नपा बैकुंठपुर में उक्त ट्रीटमेंट प्लांट नहीं होने के कारण शहर का गंदा पानी बिना उपचारित किए बिना ही बहाया जा रहा था शहर से कई गंदे नाली के पानी बिना उपचारित किया ही गेज नदी में मिलाया जाता रहा है इससे गेज का पानी भी प्रदूषित हो रहा था अब सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्वीकृति मिल गई ऐसे में आने वाले समय में शहर के गंदे पानी को उपचारित करने से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी इसके अभाव में लगातार नालियों का गंदा पानी गेज नदी में मिलकर नदी को प्रदूषित करता रहा

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button