मनेन्द्रगढ़

छत्तीसगढ़ हज कमेटी के अध्यक्ष साथ रहेंगे आयोजन में हज की दी जाएगी जानकारी समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 तक

हाजी वाली भाई कांकेर वाले ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी से हज 2025 के लिए कांकेर जिला से 18 .हाजी कोंडागांव जिला से 37 हाजी .नारायणपुर जिला से 2 हाजी. बस्तर जिला से 18 हाजी. एवं सुकमा से 2 हाजी. पुरुषों की संख्या 40. महिलाएं 37 है।इन सभी हाजियों के हज में जाने के पूर्व कल दिनांक 24 4.25 को कैंप आयोजित किया गया है जिसमें हाजियों को जाने से लेकर वापसी तक सऊदी अरब मे हज की जानकारी दी जाएगी यह आयोजन रायपुर से जानकारी देने के लिए टीम आ रही है। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष साथ रहेंगे। यह आयोजन सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे शाम तक होटल ग्रीन पाम गेस्ट हाउस के पास रखी गई है प्रेस की जानकारी के लिए हाजी वली मोहम्मद ने दी।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button