मनेन्द्रगढ़

कैट ने मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी एवं राजस्व मंत्री श्री टकराम वर्मा जी को रजिस्ट्री के साथ जमीन का स्वचालित नामांतरण किए जाने पर आभार व्यक्त किया _ अमर पारवानी

रायपुर प्रदेश छत्तीसगढ़ देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी एवं राजस्व मंत्री श्री टकराम वर्मा जी को रजिस्ट्री के साथ जमीन का स्वचालित नामांतरण किए जाने पर आभार व्यक्त किया!कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि रजिस्ट्री के साथ जमीन का स्वचालित नामांतरण किए जाने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया ! उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन की खरीद फरोख्त के बाद नामांतरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया गया है! राज्य सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर तहसीलदारों से नामांतरण का अधिकार छीन लिया है! और यह अधिकार अब रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार को सौंप दिया गया है!
पारवानी एवं दोषी ने बताया कि अब रजिस्ट्री के साथ ही जमीन का नाम संबंधित खरीददार के नाम ऑटोमैटिक दर्ज हो जाएगा! इससे न केवल प्रक्रिया तेज होगी बल्कि भू _माफिया और फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगी! इस नए आदेश से जमीन से जुड़े मामलों में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ेगी! आम जनता को राहत मिलेगी! राज्य सरकार के इस फैसले हेतु कैट ने मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी एवं राजस्व मंत्री श्री टकराम वर्मा जी को रजिस्ट्री के साथ जमीन का स्वचालित नामांतरण किए जाने पर आभार व्यक्त करती हैं और कोटि कोटि धन्यवाद देती हैं!

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button