एमसीबी जिला राज्य में स्वास्थ्य सेवा में बना , अव्वल

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी मनेन्द्रगढ़ विधायक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल राजधानी रायपुर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले को क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक क्वालिटी असन्शुरन्स स्टैण्डर्ड्स में भी जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ ) डॉ. अविनाश खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेन्द्र सोनी, और स्वास्थ्य विभाग की समर्पित टीम को सम्मानित किया।
पुरस्कार समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने जिले की टीम की सराहना करते हुए कहा कि एमसीबी जिला स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है और यह पुरस्कार उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कार्यक्रम में प्रदेशभर से स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। जिले को यह सम्मान न केवल क्षय रोग नियंत्रण में किए गए समर्पित कार्यों के लिए मिला है, बल्कि अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने हेतु किए गए प्रयासों की भी सराहना की गई,डॉ. खरे ने इस उपलब्धि का श्रेय जिले की पूरी स्वास्थ्य टीम को देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हम सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। हम आगे भी स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं