मनेन्द्रगढ़

शाला के प प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पीतांबर पीतांम्बर गुप्ता एवं संस्था के प्राचार्य आर,सी नामदेव ने सभी सफल विद्यार्थियों को दी बधाई और उज्जवल,भविष्य,के,लिए,शुभकामना दी

मनेन्द्रगढ़. जिला एमसीबी सपने वो नहीं जो नींद में आएँ,सपने वो हैं जो नींद को चुराकर पूरे किए जाएँ।”इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, केल्हारी ने
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10वीं बोर्ड परीक्षा में
शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है,विद्यालय के सभी 10 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए, जिनमें से04 छात्र प्रथम श्रेणी,02 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए
छात्रा चंचल साहू ने 600 में से 516 अंक (86%) प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया और संस्था का गौरव बढ़ाया।इसी प्रकार हिंदी माध्यम का परीक्षा परिणाम भी प्रेरणादायक रहा.कक्षा 10वीं का परिणाम: 78.68प्रतिशत व कक्षा 12वीं का परिणाम: 75.75प्रतिशत रहा.शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पीताम्बर गुप्ता एवं,संस्था के प्राचार्य आर. सी. नामदेव ने सभी सफल विद्यार्थियों को,उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें आने वाले वर्षों में,राज्य प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया
संस्था के समर्पित शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुये समिति अध्यक्ष ने कहा कि
आप सभी ने यह सिद्ध किया कि परिश्रम, अनुशासन और समर्पण से हर लक्ष्य संभव है

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button