मनेन्द्रगढ़

सुशासन तिहार, तीसरा चरण का समाधान शिविर का आयोजन सोनहत विधानसभा में किया गया विधायक रेणुका सिंह ने कहा की जल संरक्षण को जीवन रक्षा से जोड़ना संभव है हमें इसे संजोकर रखना होगा सिर्फ चावल थाली में नहीं इसके अलावा दाल सब्जी का भी उदाहरण दिया,तिलहन की खेती अपनाना होगा, जल को बचाना होगा ,

कोरिया जिला,सोनहत विकास खंड के ग्राम कटगोड़ी में सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत समाधान शिविर का आयोजन सोनहत विधानसभा में किया गया, जिसमें यहां की शिष्या श्रीमती रेणुका सिंह ने,कहा कि जल संरक्षण को जीवन रक्षा से जोड़ना संभव है हमें इसे संजोकर रखना होगा उन्होंने फ़ासल चक्र परिवर्तन, मशीनरी दलहन, तिलहन जैसी पारंपरिक बीजों की पुनः खेती पर बल दिया
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने सभा को स्मारक बनाते हुए बताया कि सुशासन तिहार के पहले चरण में मुख्यमंत्री की सलाह के तहत जिलों में ‘संवाद से समाधान’ की भावना को मूर्त रूप देने के लिए ‘समाधान ऑन’ व्हील और ‘सुशासन संगवारी’ जैसे नवाचारों का गठन किया गया था। ‘समाधान ऑन व्हील’ के माध्यम से दूरस्थ ग्रामों में उपभोक्ता आवेदन प्राप्त किए गए, जबकि धार्मिक नागरिकों के लिए ‘सुशासन संगवारी’ ने मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की।
कलेक्टर ने शिविर में मौजूद नागरिकों से जल संरक्षण में सहयोग की अपील करते हुए कहा, हमें सिर्फ सरकार पर प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए, बल्कि स्वयं को भी सामूहिक रूप से जल संरक्षण का उपाय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं घरेलू जल उपभोग में बड़ी भूमिका निभाती हैं, इसलिए ‘नारी शक्ति से जल शक्ति’ अभियान को जन-आंदोलन बनाना होगा। उन्होंने जनभागीदारी के तहत पानी अभियान चलाने पर जोर दिया
किसानों ने धान के अलावा दलहन और तिलहन सब्जी भाजी खेती करने की अपील की,उन्होंने कहा, खाने में सिर्फ चावल नहीं, थाली में चावल के अलावा दाल, सब्जी का उदाहरण भी दिया जाता है. इसलिए धान की रकबा को कम करते हुए दलहन, तिलहन, सब्जी, बागवानी फसल को लेना जरूरी है,समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सुशासन तिहार में आवेदनों के बारे में जानकारी साझा की, माधान शिविर के दौरान अलग-अलग तरह से राशन कार्ड और आवास प्रमाण पत्र वितरण, 12 छात्र-छात्रों को जाति, आय और निवास प्रमाणपत्र-पत्र (शिक्षा विभाग), प्रधानमंत्री योजना के तहत 5 राशन कार्ड और आवास प्रमाण पत्र वितरण, दलित हितग्राहियों को राशन कार्ड और आवास प्रमाण पत्र (महिला एवं बाल विकास विभाग), नोनी सुरक्षा योजना के तहत प्रमाण-पत्र वितरण दिया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट परिणाम वाले छात्रों का सम्मान किया गया,इसके अलावा बच्चों सहित सभी प्रतिभागियों को बाल विवाह मुक्त कोरिया, नशामुक्ति और जल संरक्षण के लिए आवा पानी पीने का अभियान जैसे जनभागीदारी बच्चों की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. आशुतोष आशुतोष, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, प्रधान सचिव सहित कई दिग्गज, अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण उपस्थित थे

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button