मनेन्द्रगढ़

डी ई ओ कोरिया से शिक्षक कल्याण संघ शिक्षकों समस्याओं को लेकर,की, गई भेट वार्ता

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी इंडियन जागरण की खबर प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ,संभाग सरगुजा, जिला कोरिया उपप्रांत अध्यक्ष दिनेश सिंह संभाग अध्यक्ष हजरत अली प्रांतीय संगठन मंत्री ज्वाला प्रसाद गुप्ता संभाग सचिव विजय यादव, कोरिया जिला अध्यक्ष अशोक साहू ,सोनहत ब्लॉक अध्यक्ष बृजलाल साहू महेंद्रगढ़ जिला संगठन मंत्री मोतीलाल यादव के नेतृत्व में D.E.O. कोरिया सर जी से शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में भेंट वार्ता की गई इस भेंट वार्ता के दौरान विद्यालय में दर्ज संख्या की वृद्धि किस प्रकार की जाए वृक्षारोपण वाटर हार्वेस्टिंग सेवा कार्य अनाथ बच्चों के सहयोग गरीब बच्चों का सहायता के संबंध में विस्तृत चर्चा हुआ D.E.O. साहब द्वारा बहुत ही सहजता एवं सरलता पूर्वक सभी समस्याओं की निराकरण करने के विषय में कहा गया एवं विद्यालयीन साज सज्जा शिक्षा का स्तर शिक्षकों के दायित्व एवं कर्तव्य निर्वहन के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई
प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ उपप्रांत अध्यक्ष दिनेश सिंह की प्रमोशन पश्चात कोरिया जिला के आगमन पर स्वागत मिलन हेतु भी पदाधिकारी द्वारा D.E.O. साहब को गुलदस्ता भेंट किया गया। शिक्षक कल्याण संघ संभागीय अध्यक्ष हजरत अली ने बताया कि बच्चों की जितनी भी मांग की गई जल्द पूरा होने की बात कही

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button