सुशासन तिहार अंतर्गत विशेष कार्यक्रम, शासकीय योजनाओं की मिली विस्तृत जानकारी,तिभागियों को उपहार दे कर किया गया सम्मानित,हितग्राहियों ने साझा किया अपना अनुभव, मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी,16 मई 2025 सुशासन तिहार अंतर्गत जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के नगर पालिका परिसर में शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रायपुर से विशेष रूप से पहुंचे आरजे नमीत की होस्टिंग में आयोजित इस कार्यक्रम में विविध मनोरंजक और खेल गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इसमें शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी खेल प्रतियोगिता, मनोरंजक खेल, पारंपरिक लोकनृत्य की प्रस्तुतियां शामिल रही हैं। इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला हितग्राहियों ने उत्साह से भागीदारी की और प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने के साथ सुशासन तिहार के अपने अनुभवों को साझा किया,कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि ‘सुशासन तिहार’ के तहत आवेदन करने पर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हुआ है। समाधान शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, ‘महतारी वंदन योजना’ और ‘लखपति दीदी योजना’ जैसी विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त, समाधान शिविरों के माध्यम से शासन गांव-गांव तक पहुंच कर लोगों की मांगों और शिकायतों का निराकरण कर रहा है, जिससे आम जनता को तत्काल राहत मिल रही है। कार्यक्रम में बाल पासिंग गेम में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उनमें विशेष उत्साह देखा गया। खेल में जीतने वाले प्रतिभागियों को उपहार भी प्रदान किए गए।
प्रतिभागी रही अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़ प्रतिमा यादव ने कहा कि शासन की महतारी वंदन योजन के लाभ मिलने से महिलाएं सशक्त होने के साथ ही आत्मनिर्भर हुई है। योजना के माध्यम से महिलाएं अपनी छोटी योजनाओं-छोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पा रही है। हितग्राही अंधियारों ने सुशासन तिहार की सराहना करते हुए कहा कि समाधान शिविर से ग्रामीणों को अच्छा लाभ मिला है। इससे अब उन्हें जिले तक आने की दिक्कत नहीं है, वे अब ग्राम में लगने वाले समाधान शिविर में अपना कार्य आसानी करवा पा रहे है। रजनी सिंह ने बताया कि वह अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए बहुत परेशान थीं। जैसे ही उन्होंने सुशासन तिहार कार्यक्रम में नया राशन कार्ड बनवाने की मांग की, तो उन्हें नया राशन कार्ड मिल गया। इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए अपनी खुशी ज़ाहिर की गुलाब सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सुशासन तिहाड़ कार्यक्रम के दौरान इस योजना का लाभ लेने के लिए मांग की थी। इसके फलस्वरूप उनके मकान का सर्वे किया गया है और जल्द ही उनका पक्का मकान बनकर तैयार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि शासन द्वारा सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। ममता केवट ने बिहान योजना (क्।ल्-छत्स्ड) के तहत महिलाओं को मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपने जीवन में आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा सकती है। ममता ने कहा कि कोई भी महिला, चाहे वह किसी भी सामाजिक या आर्थिक पृष्ठभूमि से हो, यदि वह इच्छाशक्ति रखती है, तो विहान योजना के माध्यम से नया रोजगार प्रारंभ कर सकती है जयंती शुक्ला ने भी आंगनवाड़ी में संचालित शासन की योजनाओं की जानकारी साझा की और उनके विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी किस प्रकार कार्य करती है और किस तरह शासन की योजनाओं का लाभ बच्चे को गर्भावस्था से ही मिलने लगता है। जयंती शुक्ला ने सुशासन तिहार की भी सराहना की। ज्योति कुमारी ने बताया कि वह विहान योजना के अंतर्गत समूह से जुड़कर अपने साथियों के साथ रुई-बाती बनाकर उसकी पैकिंग करती हैं और फिर स्थानीय बाजारों में उसकी आपूर्ति करती हैं। विद्यार्थी वैभव शुक्ला ने आरटीई (निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार) अधिनियम के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह अधिनियम आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। वैभव ने यह भी बताया कि वे स्वयं भी इस अधिनियम का लाभ ले रहे हैं। इसके साथ अन्य हितग्राही ने भी सुशान तिहार में मिलने वाले लाभ को समझा किया। इसके साथ ही साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी बच्चों को चॉकलेट एवं उपहार प्रदान किए गए, जिससे वे अत्यंत प्रसन्न और उत्साहित दिखाई दिए।कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़ अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव, मण्डल अध्यक्ष रोहित वर्मा, सपन महतो-पार्षद,वार्ड ,श्रीमती माया सोनकर-पार्षद ,श्रीमती क्रतिका रवि जैन-पार्षद ,श्रीमती उर्मिला जायसवाल -पार्षद ,श्रीमती नीलू जायसवाल -पार्षद , दयाशंकर यादव-पार्षद , ओम प्रकाश जायसवाल-पार्षद ,श्रीमती सुनैना विश्वकर्मा-पार्षद , जनपद सीईओ वैशाली सिंह साहित बड़ी संख्या में सुशान तिहार से लाभान्वित हितग्राही एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।