मनेन्द्रगढ़ कप 18 मई,2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा रविवार से भब्य शुभारंभ अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह ने दी जानकारी खेल प्रतिभाओं को उभारने और स्वस्थ मनोरंजन के उद्देश्य से विगत 15 वर्षों से क्रिकेट मैच का किया जा रहा है आयोजन

मनेन्द्रगढ़ प्रेसिडेंट क्लब द्वारा लगातार 15 वे वर्ष भी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रविवार से किया जा रहा है इस प्रतियोगिता का इंतजार खिलाड़ियों के साथ नगर के नागरिकों को भी रहता है सभी के सहयोग से होने वाला यह टूर्नामेंट निरंतर जारी रहते हुए 15 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। आशीष सिंह ने शहर के सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि रविवार को होने वाले शुभारंभ मैच में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से शहर के खिलाड़ियों का मनोबल बढाने में सहयोग प्रदान करे।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच 29 मई को रंगारंग समारोह के बीच खेला जाएगा,उल्लेखनीय है कि वार्डवार क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2011 से कराई जा रही,है जिसे देखने के लिए
बड़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्शक मैदान में उमड़ते हैं और अब इस
प्रतियोगिता ने एक उत्सव का रूप
ले लिया है। आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के बीच खेल प्रतिभाओं को अपना जौहर दिखाने का
अवसर प्राप्त होता है। बीते दिनों टूर्नामेंट का फिक्चर,रिलीज किया गया है,रोजाना होंगे 2 मैच
मिनी स्टेडियम में 18 मई से आरंभ होने वाले टूर्नामेंट में रोजाना 2 मैच
खेले जाएंगे। पहले दिन
केवल एक मैच खेला जाएगा जिसमें संजय वार्ड क्र. 21 और मालवीय वार्ड क्र.6,की टीम आमने-सामने होगी। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच आगामी 28 मई को,खेला जाएगा जबकि फाइनल मैच 29 मई को रंगारंग समारोह के बीच खेला जाएगा