मनेन्द्रगढ़

मनेन्द्रगढ कप का रंगारंग आगाज।अतिथियों के हाथों विजेता – उपविजेता कप का हुआ विमोचन ।बहुप्रतिक्षित फ्लट लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट

मनेन्द्रगढ, जिला एमसीबी कप का शुभारंभ रविवार को अतिथियों की उपस्थिति में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ प्रेसीडेंसी क्लब मनेन्द्रगढ द्वारा ‌आयोजित वार्ड स्तरीय फ्लट लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के 15 वे सीजन का उदघाटन समारोह में अतिथि के रूप में नगर की प्रथम महिला प्रतिमा यादव , भाजपा जिला अध्यक्ष चम्पादेवी पावले व पूर्व विधायक गुलाब कमरों सहित काफी संख्या में अतिथि मौजूद रहे,सर्वप्रथम अतिथितयो के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर प्रेसिडेंट क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता
आशीष सिंह सभी अथितियों के सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी नगर वासी अपने अपने वार्डो के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाए और कमेटी को हर संभव सहयोग प्रदान करे ताकि प्रतियोगिता सफलता सम्पन्न हो सके। इस अवसर परनगर पालिका मनेन्द्रगढ की अध्यक्ष प्रतिमा यादव ने‌ खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खेल भावना से खेलते हुए अपना व अपने शहर का नाम रोशन करे भरतपुर की पूर्व विधायक व भाजपा की जिला अध्यक्ष चम्पादेवी पावले ने कहा कि यह टूर्नामेंट मनेंद्रगढ़ शहर का उत्सव है इस टूर्नामेंट के माध्यम से यह के युवा वर्ग व बच्चो के कैरियर के निर्माण हो रहा है इस ग्राउंड से और आगे बढ़ेंगे व हमारे एमसीबी जिले का नाम रौशन करेंगे वही पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने टूर्नामेंट के आयोजकों को लगातार 15 वर्ष से सफलता पूर्वक आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की और कहा कि यह टूर्नामेंट एक मिशाल के रूप में लोगों के सामने है आज दूसरे जिले में इसकी नकल कर इस तरह के आयोजन किया जा रहा है जो इस टूर्नामेंट की सफलता की निशानी है। इस अवसर में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र पटवा,संजय सिंह,राजकुमार केशरवानी, दिनेश्वर मिश्रा, सुरेश सोनी,जमील शाह,ओमप्रकाश जायसवाल, रामधुन जायसवाल, उर्मिला जायसवाल, सुनैना विश्वकर्मा, अजय जायसवाल,पप्पू हुसैन, इमरान खान,प्रतिमा पटवा,अमित चावड़ा,विकाश श्रीवास्तव, स्वप्निल सिन्हा, संजय सिंह,दुर्गविजय सिंह,रवि सोनकर, नीलू जायसवाल, विनीत जायसवाल,किरण कुजूर,सुशीला सिंह,कौशल अरोरा,हाफिज मेमन,शफीक खान,रविन्द्र जायसवाल, संजय गुप्ता,कुलदीप जायसवाल, बलवीर कौर,शुध्धुलाल वर्मा,सुरेश श्रीवास्तव, रामचरित द्विवेदी, रोहित वर्मा,विवेक अग्रवाल, महेंद्र सिंह,आलोक अग्रवाल, मीनू सिंह,अलका विश्वकर्मा, मनप्रीत कौर सहित प्रेसिडेंट क्लब के सभी सदस्यों सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी और नगरवासी उपस्थित रहे, दघाटन मैच में वार्ड नंबर 06 एवं 21 के‌ बीच हुआ रोमांचक मुकाबला ।
प्रेसिडेंट क्लब द्वारा आयोजित फ्लड लाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच वार्ड नंबर 6 एवं वार्ड नंबर 21 के मध्य खेला गया इसमें वार्ड नंबर 21 ने टास जीत कर पहले गेंद बाजी चुनी वार्ड नंबर 6 के ओपनर दिलशाद ने 2 चौके एवं दो छक्के की मदद से 21 रन बनाए वही आकाश व अमन ने 20 व 23 रन बनाया । वार्ड नंबर 6 के सलामी बल्लेबाज के आउट होते ही वार्ड नंबर 21 के गेंदबाजों ने‌ कसी हुई गेंदबाजी करते हुए वार्ड नंबर 6 की पूरी टीम को निर्धारित ओवरों में 84 रन पर ऑल आउट करने में कामयाब रहे । गेंदबाजी में वार्ड नं 21 के गेंदबाज धरमजीत के तीन विकेट एवं समीर व छोटा समीर ने 2 – 2 विकेट हासिल किया निर्धारित 10 ओवरों में 85 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड नंबर 21 की टीम के बल्लेबाज गोलू 22 रन एवं नाबाद मोंटू व अविनाश के 16 व 23 की बदौलत मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। गेंदबाजी में वार्ड नम्बर 6 के गेंदबाज राज ‌, दिलशेर व आकाश ने‌ एक – एक विकेट लिए । इस तरह शानदार खेल के दम पर वार्ड नं 21 ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button