छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

सीटू एवं सीएमएसएस यूनियन के अथक प्रयास से श्रमिक सहकारी समिति के कर्मियों का हुआ वेतन पुनर्निर्धारण ।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । लौह अयस्क खान समूह राजहरा में कार्यरत श्रमिक सहकारी समिति के कर्मियों का वेतन पुनर्निर्धारण संबंधित आदेश 21 अगस्त को प्रबंधन द्वारा जारी कर दिया गया । उल्लेखनीय है कि श्रमिक सरकारी समिति के कर्मियों को S1 ग्रेड का वेतन दिया जाता है एवं इनका वेतन पुनर्निर्धारण भी नियमित कर्मियों की तर्ज पर किया जाता है। इन कर्मचारियों का वेतन पुनर्निर्धारण जनवरी 2018 से लंबित था, नियमित कर्मचारियों के वेतन समझौते के बाद ही इनके वेतन पुनर्निधारण की प्रक्रिया की जाती है। नियमित कर्मचारियों के वेतन पूनर्निर्धारण के बाद से ही सीटू और सीएमएस यूनियन ने श्रमिक सहकारी समिति के कर्मचारियों का वेतन पुनर्निधारण करने हेतु प्रबंधन को पत्र सौंपा था । इसके बाद से लगातार प्रबंधन से चर्चा एवं वार्ता के पश्चात अंततः श्रमिक सहकारी समिति के कर्मियों का भी वेतन पुनर्निर्धारण आदेश जारी हो गया है। श्रमिक सहकारी समिति के कर्मचारियों के लिए S1 ग्रेड का वर्तमान वेतन जनवरी 2018 से तय किया गया है । वर्तमान कार्यरत कर्मियों को ₹11000 प्रति माह की बढ़ोतरी सुनिश्चित की गई है। तथा इन कर्मचारियों को भी नियमित कर्मचारियों की तरह ही 1अप्रैल 2020 से एरियर्स की राशि देय होगी, जो लगभग ढाई लाख रुपए प्रति कर्मचारी है। इन कर्मियों के लिए भी सेवानिवृत्ति पर ईएल और एच पी एल में इन्केसमेंट करने की नई सुविधा लागू की गई है। श्रमिक सहकारी समिति के कर्मचारी के वेतन पुनर्निर्धारण पर संपूर्ण जानकारी देने हेतु सीटू यूनियन कार्यालय में 21 अगस्त को कर्मचारियों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें संपूर्ण वेतन पुर्निर्धारण की जानकारी दी गई । उपस्थित कर्मचारियों ने वेतन पुर्निर्धारण पर बेहद खुशी जाहिर करते हुए यूनियन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कर्मचारियों ने फटाके चलाकर और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी साझा की। यूनियन ने भी श्रमिक सहकारी समिति के कर्मचारियों के वेतन पुनर्निर्धारण के लिए प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया है । श्रमिक सहकारी समिति के कुछ अन्य मुद्दों को प्रबंधन ने आगामी कार्यादेश में शामिल करने पर भी सहमति व्यक्त की है।

News Desk

इंडियन जागरण - ऑनलाइन अख़बार

Related Articles

Back to top button