मनेन्द्रगढ़ में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ योजना अंतर्गत द्वितीय कैरियर काउंसलिंग सत्र का हुआ आयोजन

मनेन्द्रगढ़ जिला,,एमसीबी15 जुलाई भारत सरकार की ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ योजना के अंतर्गत आज विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर रामटेक चंद्र जैन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मनेन्द्रगढ़ में बालिकाओं के लिए एक विशेष कैरियर काउंसलिंग का द्वितीय सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट के आदेशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. खाती के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। आयोजन महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति, महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक श्रीमती तारा कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की 10वीं एवं 12वीं की छात्राओं सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस काउंसलिंग सत्र का उद्देश्य बालिकाओं को स्वावलंबन की दिशा में प्रेरित करना, उन्हें उचित समय पर कैरियर संबंधी जानकारी देना और उनके उज्जवल भविष्य हेतु सही मार्गदर्शन उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं को न केवल विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में परामर्श दिया गया, बल्कि उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बालिकाओं से संबंधित समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई, जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर वे उपयुक्त सहायता केंद्रों से लाभ प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर आर.के. खाती, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग एमसीबी, श्रीमती तारा कुशवाहा, जिला मिशन समन्वयक, उदय मिश्रा, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुश्री शैलजा गुप्ता, जेंडर विशेषज्ञ, मिशन शक्ति और श्रीमती अनीता कुमारी साह, वित्तीय साक्षरता समन्वयक, मिशन शक्ति सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। इस कार्यक्रम ने छात्राओं के भीतर आत्मविश्वास, जागरूकता और भविष्य निर्माण की प्रेरणा को मजबूती दी।