मनेन्द्रगढ़

कठौतिया से लेकर केल्हारी और जनकपुर रोड के आजू-बाजू गड्ढे हो चुके हैं उन्हें भरने की जिला पंचायत सदस्य सुखमंती जिला कलेक्टर सही करने की मांग की

मनेंद्रगढ़ जिला चिरमिरि-भरतपुर
15 जुलाई, कृषि स्थायी समिति सभापति, जिला जनपद सदस्य सुखमंती सिंह कलेक्टर को ध्यान आकर्षित किया और मांग की मनेंद्रगढ़-चिरमिरि-भरतपुर जिला सदस्य के द्वारा कहा की कठौतिया से केल्हारी, जनकपुर होकर माड़ीसरई, घुघरी मुख्य मार्ग सिंगल मार्ग की ओर ज्ञापन देकर शासन को सूचित कराया गया. इस बारे में सुखमंती सिंह ने कहा कि, कठौतिया से घुघरी तक सड़क किनारे दोनों तरफ की पटरी पूरी तरह से गड्ढों और नालियों में बदल चुकी है। सैकड़ों जगहों पर ऐसे नालियां और गड्ढे हैं कि सामने से बडी गाडियां आ रही हैं तो छोटी गाड़ियों को साईड लेने में भारी दिक्कतें होती है , जिससे कभी भी बडी दुर्घटनाएं हो सकती हैं जिससे जान माल का खतरा होने की संभावना है। कृषि सभापति सुखमंती सिंह ने बताया की, हमने कलेक्टर साहब से अनुरोध किया है कि, कठौतिया से केल्हारी होकर जनकपुर, माड़ीसरई, घुघरी तक पूरे मुख्य मार्ग पर क्रेशर जीरा गिट्टी से सड़क किनारे पटरी पर हुऐ गड्ढों और नालियों को भराया जाय जिससे भविष्य में होने वाले संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके जिससे टू व्हीलर गाड़ी वालों को मौत और जान का खतरा बना रहता है गड्ढे भर दिए जाते हैं घटना होने की संभावना नहीं होगी

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button