मनेन्द्रगढ़

साप्ताहिक समय सीमा की बैठक भरतपुर में हुई संपन्न,जिला कलेक्टर डी,राहुल वेंकट ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल, बिजली और कृषि कार्यों की गहन समीक्षा की,कार्य में लापरवाही करने पर श्रम विभाग, उद्यान विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारीआरईएस विभाग को महतारी सदन निर्माण गुणवत्ता जांच के सख्त निर्देश

मनेन्द्रगढ़ जिला एनसी एमसीबी,17 जुलाई 2025,जिले की साप्ताहिक समय-सीमा समीक्षा बैठक जनपद पंचायत भरतपुर के सभाकक्ष में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंकिता सोम शर्मा, अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार, विनायक शर्मा सहित जिले के समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगर निकायों के सीएमओ उपस्थित रहे। बैठक में जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति, लंबित कार्यों और पंचायत स्तर पर उत्पन्न समस्याओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से किया जाए ताकि योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक शीघ्र पहुंचे। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के लिए गूगल मीट के माध्यम से बैठक करने के लिए एकल होस्ट व्यवस्था ली गई है जिसकी जानकारी कलेक्टर द्वारा दी गई साथ ही सभी विभाग इस गूगल मिट का आईडी लेकर ऑनलाइन बैठक कर सकते है। वहीं आधार पंजीयन की नई व्यवस्था के अंतर्गत अब बिना आदेश आधार कार्ड निर्माण नहीं होंगे, वहीं वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया को लेकर चिरमिरी, भरतपुर, खड़गवां और मनेंद्रगढ़ में चिप्स एवं सीएससी कार्यालयों हेतु भवन आवंटन की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए। भरतपुर और खड़गवां में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई, साथ ही बरदर में चल रहे खेल मैदान समतलीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा गया। कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त पुराने आवेदनों के निराकरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए और तय किया गया कि अब प्रत्येक द्वितीय और चतुर्थ मंगलवार को जनदर्शन कार्यक्रम भरतपुर के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उसी दिन अपर कलेक्टर न्यायालय की कार्यवाही दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक वहीं संपन्न होगी। कार्य में लापरवाही बरतने पर उद्यानिकी विभाग के अनिता मिंज, सुनीता सिंह और गोपाल प्रसाद कारे, श्रम विभाग से एक कर्मचारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक कुमारी अंजली सोनी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती बसंती कुशवाह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न निर्माण कार्यों जैसे चिरमिरी में चिकित्सकों के आवास, बीएस मार्ट के पीछे सीएमएचओ व सीएससी कार्यालय, तथा आयुष भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हांकन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैगा बहुल क्षेत्रों का दौरा कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी लेने की बात कही गई। जन शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री जनदर्शन, प्रधानमंत्री पोर्टल, ई-समाधान और सरगुजा प्राधिकरण से प्राप्त आवेदनों की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। राजस्व विभाग को 259 ग्राम पंचायतों में धान के रकबे की वास्तविकता की जांच करने को कहा गया। वहीं मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अनुत्साहित लाभार्थियों के प्रकरणों को निरस्त कर शेष सभी स्वीकृत आवासों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके अलावा खड़गवां में निर्माणाधीन पांच महतारी सदनों की गुणवत्ता के साथ 15 अगस्त तक निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। वहीं शासकीय बरतूंगा स्कूल की स्वच्छता अभियान चलाकर इसी माह से संचालन प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। भरतपुर में पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण, पीडीएस दुकानों की स्थिति की समीक्षा, जहां दुकान नहीं है वहां स्थापना और सड़कों के निर्माण तथा ई-केवाईसी एवं नए राशन कार्ड सत्यापन शीघ्र पूर्ण करने की बात कही गई। इसके साथ ही खनिज विभाग को रेत, गिट्टी एवं ईंट भट्ठों की रॉयल्टी अद्यतन जानकारी देने और लिगल माइंस को पुनः संचालित करने की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। जिले के सभी स्कूलों में पाठ्यपुस्तकें समय पर पहुंची हैं या नहीं, इसकी समीक्षा की गई और 10वीं व 12वीं के छात्रों के जाति प्रमाण पत्र तैयार कराने के लिए स्कूलों में बैठकें आयोजित करने को कहा गया। आंगनबाड़ियों में शौचालय निर्माण एवं मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। भरतपुर ब्लॉक में पुल निर्माण और विशेष मरम्मत कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ नागपुर-बरबसपुर हाईवे पर घूम रहे आवारा पशुओं पर रेडियम पट्टी लगाने और उनके गार्जियन पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। बीज वितरण, तिलहन-दलहन उत्पादन, रोपाई कार्यों की स्थिति पर चर्चा हुई। लाइवलीहुड कॉलेज, डीपीआरसी भवन, नवोदय विद्यालय, सीएससी खड़गवां, आमाखेरवा अस्पताल, मानसिक चिकित्सालय, सामुदायिक भवन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए भूमि चिन्हांकन शीघ्र पूर्ण कर आवंटन सुनिश्चित करने की बात कही गई। इसके साथ ही कलेक्टर ने वन अधिकार पत्र, जनमन योजना, छात्रावास वार्ड, हॉर्टीकल्चर, पोल्ट्री फार्म तथा पीडब्ल्यूडी से संबंधित कार्यों में एनओसी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से करने को कहा। अमृत सरोवर योजना, महतारी सदन प्रगति और आंगनबाड़ी भवन निर्माण की स्थिति पर भी चर्चा की गई। मौसम जन्य बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने और पीएचई विभाग को नल-जल योजना एवं क्लोरीनेशन कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया। इसके साथ ही चिरमिरी में मितानिन भवन निर्माण, हस्तांतरण तथा शहरी क्षेत्र में स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। आगामी धान खरीदी सीजन के लिए मार्गों की मरम्मत, बिजली तारों की सुरक्षा व्यवस्था और हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार करने का निर्देश दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में स्मार्ट मीटर की सूची तैयार कर भेजने, आदिम जाति कल्याण विभाग को जनमन योजना का डाटा शीघ्र अपडेट करने दिया गया। बैठक में एसडीएम शशि शेखर मिश्रा, विजयेन्द्र सारथी सहित सभी तहसीलदार, जनपद पंचायतों के सीईओ, नगर निकायों के सीएमओ और विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button