आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कलेक्टर ने जारी किये दिशा-निर्देश, परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य

मनेन्द्रगढ़ जिला,एमसीबी,17 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के शासकीय पत्र क्रमांक के अनुक्रम में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट ने जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा दिवस पर अपने केंद्र में रिपोर्टिंग समय से दो घंटे पहले पहुंचना होगा, ताकि फ्रिस्किंग (तलाशी) (Frisking) तथा मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र से सत्यापन की प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी की जा सके और उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिल सके। परीक्षा प्रारंभ होने के ठीक 30 मिनट पूर्व केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। उदाहरणस्वरूप, यदि परीक्षा प्रातः 10 बजे आरंभ है तो 9 बजकर 30 मिनट के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ ही ड्रेस-कोड को भी स्पष्ट कर दिया गया हैै। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने होंगे और फुटवियर के रूप में केवल चप्पल अनुमतिह होगी, कानों में किसी भी प्रकार के आभूषण वर्जित रहेंगे। परीक्षा शुरू होने के पहले आधा घंटा तथा समाप्ति के अंतिम आधा घंटा के भीतर परीक्षार्थियों का कक्ष से बाहर जाना निषिद्ध रहेगा। इसके अलावा परीक्षा कक्ष में मोबाइल फ़ोन, स्मार्ट वॉच, किसी भी प्रकार का संचार या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी इत्यादि ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि परीक्षार्थी परीक्षा से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति भली-भाँति देख लें, क्योंकि परीक्षा प्रारंभ होने के बाद केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र जैसे मतदाता पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन-कार्ड, आधार-कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का परिचय-पत्र या फोटोयुक्त अंकसूची अपने साथ लाना अनिवार्य है; मूल पहचान-पत्र के अभाव में प्रवेश निषेध रहेगा, क्योंकि फ़ोटो-कॉपी मान्य नहीं होगी।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता है। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे समय का पालन करें, ड्रेस-कोड और सुरक्षा मानकों का सम्मान करें तथा शांत वातावरण में परीक्षा प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग दें।