मनेन्द्रगढ़

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया वर्ष 2025 का अलंकरण समारोह

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी कार्यक्रम का प्रारंभ ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती एवम् बुद्धि के दाता भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं श्री राम एडुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि एमसीबी जिले में पदस्थापित चिरमिरि के डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेंद्र सिंह सारथी, विशेष अतिथि भूतपूर्व न्यायमूर्ति एवं संस्था के निदेशक श्री वेंकटेश सिंह, निदेशिका श्रीमती पूनम सिंह, प्राचार्य डॉ० बसन्त कुमार तिवारी एवम् सभी गणमान्य अभिभावकों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के खेल शिक्षक प्रेम कुमार वर्मा सहित भूतपूर्व छात्र परिषद के सदस्यों द्वारा मशाल जलाकर मार्च-पास्ट किया गया इस मार्च पास्ट में नवनिर्वाचित कनिष्ठ पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। शानदार मार्च पास्ट के पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नृत्य एवं सुमधुर संगीत की प्रस्तुति दी, प्रस्तुति के पश्चात सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी के अलंकरण समारोह की शुरूआत की गई, निर्वाचित छात्र परिषद पदाधिकारीयों में विद्यालय के प्रधान छात्र रुशील साहु, प्रधान छात्र सौम्या अग्रवाल, उप प्रधान छात्र समर्थ साहू ,प्रधान छात्रा शैली जायसवाल, खेल कप्तान मोहम्मद हबीब अली, उप खेल कप्तान नमन, अनुशासन प्रमुख दीपांशी केवट ,उप अनुशासन प्रमुख अदिति केसरवानी, सांस्कृतिक प्रमुख सिमरत सिंह उपसांस्कृतिक प्रमुख जपनूर सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार प्रमुख शांभवी शांडिल्य, कनिष्ठ प्रधान छात्र अभिजीत शांडिल्य,कनिष्ठ प्रधान छात्रा आरना अग्रवाल, कलाम सदन के कप्तान महिम यादव, उप कप्तान ऐशनी सिंह, रवींद्रनाथ टैगोर सदन के कप्तान कृष्णा सिंह, उप कप्तान समृद्धि वर्मा, थॉमस अल्वा एडिसन सदन के कप्तान मोहम्मद जीशान, उप कप्तान आश्रिया सारथी, आर्यभट्ट सदन के कप्तान अद्विक आचार्य,उपकप्तान संस्कृति भगत सहित कुल 21 छात्र-छात्राओं को उनके कार्यकारी बैज द्वारा अलंकृत किया गया।विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बसन्त कुमार तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे विद्यालय के लिए अत्यंत विशेष है। यह केवल बैज पहनाने या दायित्व सौंपने का अवसर नहीं, बल्कि यह नेतृत्व, उत्तरदायित्व और विश्वास का प्रतीक है। आज हम अपने उन छात्र- छात्राओं को अलंकृत कर रहे हैं, जिन्होंने न केवल अपनी योग्यता से बल्कि अनुशासन, समर्पण और सेवा-भाव से यह स्थान प्राप्त किया है,नेतृत्व कोई अधिकार नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है और आज जिन छात्रों को यह सम्मान प्राप्त हो रहा है, उनसे हम यही अपेक्षा रखते हैं कि वे न केवल अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें, बल्कि अपने साथियों के लिए एक प्रेरणा बनें संस्था के अध्यक्ष रमेश चंद्र सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज से आपकी पहचान केवल एक छात्र की नहीं, बल्कि एक प्रतिनिधि की होगी जो अपने आचरण, व्यवहार और कार्यशैली से विद्यालय की गरिमा को ऊँचाइयों तक ले जाएगा। यह विश्वास जो विद्यालय ने आप पर जताया है, उसे अपने कार्यों से सार्थक कीजिए। मैं आप सभी शिक्षकगण, अभिभावकों और विशेष रूप से हमारे प्रधानाचार्य को धन्यवाद देता हूँ, जिनके मार्गदर्शन में यह आयोजन संभव हो पाया। अंत में, सभी नव-निर्वाचित छात्र नेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि
आप आगे बढ़ें, प्रेरित करें और नेतृत्व की एक नई मिसाल कायम करें।
एमसीबी जिले में पदस्थापित चिरमिरि के डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेंद्र सिंह सारथी ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा शिक्षा का प्रकाश जब हमारे जीवन के अंधकार को चीरता है, तब उसके पीछे गुरुजनों की माला होती है जो धैर्य, ज्ञान और समर्पण से बंधी होती है।शिक्षक केवल पुस्तक ज्ञान के वाहक नहीं होते, वे हमें संस्कार, आचार, और चरित्र की परिभाषा भी बताते हैं। वे हमारे व्यक्तित्व के आदिम शिल्पकार हैं, जो सर्वोत्तम संभावनाओं का निर्माण करते हैं। प्रत्येक शब्द, प्रत्येक शिक्षा की किरण हमारे भविष्य की नींव मजबूत करती है।हम सबका यह दैवीय कर्तव्य है कि हम अपने शिक्षकों के इस अमूल्य योगदान को समझें, उन्हें कृतज्ञ हृदय से प्रणाम करें और उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर दृढ़ता से अग्रसर हों। क्योंकि गुरु की मूरत में ही हम इस समाज के निर्माता को देखते हैं।
श्री सारथी के उद्बोधन के पश्चात विद्यालय की छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी मंच पर आमंत्रित किया गया और उनसे उनके विचार साझा करने को कहा गया।
इस शानदार कार्यक्रम की पक्ष विद्यालय के वरिष्ठ कला संकाय के वरिष्ठ शिक्षक श्री सुदीप्ता मंडल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया
एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button