श्रद्धा और आस्था का केंद्र बना मनेन्द्रगढ़ का श्री सिद्ध बाबा मंदिर, हर सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में होता है भगवान शिव का रुद्राभिषेक

मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी के धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र श्री सिद्ध बाबा मंदिर में इन दिनों भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। सावन मास की पवित्रता और सोमवार की विशेष महत्ता के चलते, मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं,मंदिर समिति के अनुसार, प्रत्येक सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4:00 बजे से भगवान शिव का रुद्राभिषेक प्रारंभ होता है, जिसमें स्थानीय ही नहीं, दूर-दराज़ से आने वाले भक्त भी भाग लेते हैं। रुद्राभिषेक की इस दिव्य प्रक्रिया के दौरान पूरा मंदिर परिसर शिवमय हो जाता है। वैदिक मंत्रों की गूंज और श्रद्धालुओं की आस्था से वातावरण अत्यंत पावन और ऊर्जावान बन जाता है,इसके साथ ही सायंकाल में ‘महाकाल’ की तर्ज पर भगवान श्री सिद्ध बाबा का अलौकिक श्रंगार किया जाता है। भव्य श्रृंगार दर्शन के लिए सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर में उमड़ते हैं। विशेष फूलों, आभूषणों, वस्त्रों और दीपों से सजाए गए भगवान श्री सिद्ध बाबा के दिव्य स्वरूप के दर्शन भक्तों को एक अनोखी आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करते हैं,मंदिर समिति और स्वयंसेवकों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, जिसमें कावड़ियों के लिए जलपान, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, प्रसाद वितरण और रुद्राभिषेक सामग्री शामिल है,स्थानीय नागरिकों का कहना है कि श्री सिद्ध बाबा मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुका है। सोमवार को मंदिर आकर न केवल धार्मिक लाभ मिलता है, बल्कि मानसिक शांति और ऊर्जा भी प्राप्त होती है,सावन मास के शेष सोमवारों में श्रद्धालुओं की संख्या में और भी अधिक वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। मंदिर प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे तय समय पर पहुंचे और आयोजन को शांतिपूर्ण एवं दिव्य बनाए रखें।संपूर्ण आयोजन में सिद्ध बाबा सेवा समिति के विकास श्रीवास्तव ,राजेश शर्मा, अजीत दुबे, अमित पोद्दार, नकुल तिवारी, नितिन गुप्ता, संदीप पुरी, पंकज कांत, पार्षद अजय जायसवाल ,अजय अग्रवाल, श्रीमती अर्चना कक्कड़ चंद्रकांत चावड़ा , दीपक अग्रवाल, नपा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ,गौतम शर्मा, विमलेश अग्रवाल, कुलेश्वर साहू ,आशीष कक्कड़, सुभाष अग्रवाल ,विनीत जायसवाल का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है.मंदिर परिसर में सिद्ध बाबा सरकार का रुद्राभिषेक करने के लिए मो. 9713511955 अथवा 8770306987 पर संपर्क किया जा सकता है.