ईडी की दमनकारी कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का चक्का जाम, बिजली की बढ़ती दामों के खिलाफ बिजली ऑफिस घेराव, 22 जुलाई को कांग्रेस करेगी दो आंदोलन स्कूल बसों एवं एम्बुलेंस के अलावा सबके लिए जाम रहेंगी सड़कें, विद्युत कार्यालय में भी गरजेंगें कांग्रेसी पूर्व विधायक गुलाब कमरो कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव समस्त कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता

मनेंद्रगढ़, जिला एमसीबी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री दीपक बैज जी के निर्देशानुसार केंद्र व राज्य सरकार की एजेंसियों द्वारा कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के विरुद्ध की जा रही दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में प्रदेश के समस्त जिलों में 22 जुलाई 2025, मंगलवार को आर्थिक नाकेबंदी – चक्का जाम आंदोलन का निर्णय लिया गया है इसके साथ ही बिजली के लगातार बढ़ते दामों के खिलाफ कार्यपालन अधिकारी बिलजी विभाग के कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा।इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा PWD तिराहा, मनेन्द्रगढ़ में प्रातः 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चक्का जाम किया जाएगा, उक्त कार्यक्रम के बाद कार्यपालन अधिकारी विद्युत विभाग के अमखेरवा स्थित कार्यालय का घेराव दोपहर 2 बजे से किया जाएगा,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि यह चक्का जाम ईडी द्वारा केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने, विपक्ष की आवाज़ दबाने और लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने के खिलाफ किया जा रहा है जिसका विरोध चक्काजाम कर किया जाएगा इसके साथ ही प्रदेश में लगातार बढ़ते बिजली के दाम के विरोध में विद्युत विभाग का कार्यालय घेराव किया जाएगा,श्रीवास्तव ने बताया कि इस आंदोलन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, सेवा दल, अल्पसंख्यक कांग्रेस, आदिवासी कांग्रेस सहित सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित की गई है
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने सभीकार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे समय पर चक्काजाम एवं बिजली ऑफिस घेराव कार्यक्रम में पहुंचकर इस जनविरोधी नीति के खिलाफ एकजुट होकर शांतिपूर्ण एवं प्रभावी विरोध दर्ज कराएं, साथ ही इस चक्का जाम में स्कूल बसों और एंबुलेंस को मुक्त रखा जाएगा।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने बताया कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ED के सहारे विपक्ष का दमन कर रही है वहीं राज्य में बैठी भाजपा सरकार दिन प्रतिदिन बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर आम नागरिकों के जेब में डाका डाल रही है इन दोनों घटना के विरोध में चक्काजाम और विद्युत कार्यालय का घेराव किया जाएगा।