ई,डी,की कार्यवाही के खिलाफ चक्काजाम और बिजली के बढे दामों के खिलाफ कार्यालय का हुआ घेराव

मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दो चरणों में सफल विरोध प्रदर्शन किया गया। पहले चरण में प्रातः 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक PWD तिराहा, मनेंद्रगढ़ में चक्काजाम किया गया, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की ईडी के दुरुपयोग की नीतियों, विपक्षी नेताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हो रही प्रताड़ना के विरोध में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन सड़कों पर उतरे, जहां कांग्रेस जनों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तिराहे मे टायर जला कर मार्ग प्रतिबन्ध किया, बरसात के बावजूद प्रदर्शन में उपस्थित सैकड़ों की संख्य में कांग्रेस जनों का उत्साह कम नहीं हुआ,दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय आमाखेरवा का घेराव कर बिजली दरों में हो रही बेतहाशा वृद्धि का जोरदार विरोध किया गया। प्रदर्शन के दौरान आम जनता की समस्याओं और बढ़ती महंगाई के खिलाफ नारेबाजी की गई और बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा गया,इस जोरदार प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, सेवादल, अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अल्पसंख्यक विभाग, समेत कांग्रेस के सभी संगठनात्मक इकाइयों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे,पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी, भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियो को कठपुतली की तरह उपयोग करके विपक्ष की आवाज को कुचलना चाहती है जो लोकतंत्र में संभव नहीं है,कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक गुलाब कमरों, जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, प्रभा पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, रमेश सिंह, NSUI जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी, दिव्यम पाण्डेय, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मला चतुर्वेदी, नेता प्रतिपक्ष मनेंद्रगढ़ अनिल प्रजापति, रमेश यादव, रामा यादव, रामनरेश पटेल, अंकुर सिंह, शरण सिंह, मोती सिंह, भावेश जैन, स्वप्निल सिन्हा, व्यंकटेश सिंह, सैफ नियाजी, शेष तिवारी, हारून मेमन, टीटू सरदार, रुक्मणि खोपरागडे, साहिन अदिति पाराशर, रवि जैन, जगदीश मधुकर, राहुल पटेल, मकसूद आलम, संदीप द्विवेदी, राम लाल, विमल हितकर, पूरी, अज्जू रवि, अमर सिंह, द्रुपद चौहान, अमोल सिंह मरावी, राजा पाण्डेय, विनय शंकर, राजेश सिंह, बंटी रैना, विकास श्रीवास्तव के साथ अन्य हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।