मनेन्द्रगढ़

हनुमान चालीसा समिति की तरफ से सावन के महीने में सावन का उत्सव का कार्यक्रम मनाया जाता है

मनेन्द्रगढ़,अनवरत हनुमान चालीसा समिति की तरफ से प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में सावन उत्सव का कार्यक्रम मनाया जाता है, सावन उत्सव में भी भक्ति में संगीत भजन, और इस भक्ति में माहौल में सभी भक्ति रस में डूब कर नृत्य भी करते हैं, डॉ रश्मि सोनकर ने बताया कि सावन का महीना है और सभी महिलाओं को हरे रंग का श्रृंगार करके बुलाया गया था और सभी महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, शिव भक्ति में सभी महिलाये शिवमयी होगयी, इस तरह के सभी धार्मिक आयोजनों को सामूहिक रूप से मनाने का उद्देश्य यही है कि सभी सनातनी वर्ग में जात-पात को भूलकर हम सब एक दूसरे को यही संदेश देना चाहते हैं कि हम सब हिंदू है और हम सभी को संगठित रहना है, जितना हो सके सभी त्योहारों को सामूहिक रूप से हम मना सके, और आपसी सामंजस से हम सभी में स्थापित हो,

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button