श्री छोटे सिद्ध बाबा पंचमुखी हनुमान मंदिर, नई लेदरी में सावन में रुद्राभिषेक,श्रावण सोमवारी पर पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशाल भंडारा, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाबभक्ति, सेवा और समर्पण से गूंजा मंदिर परिसर

मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी
श्रावण मास के पावन अवसर पर द्वितीय सोमवारी को श्री छोटे सिद्ध बाबा पंचमुखी हनुमान मंदिर, नई लेदरी में भव्य खीर भंडारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुँचकर भगवान शिव व हनुमानजी का पूजन-अर्चन किया और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया,वहीं बुधवार को सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रुद्राभिषेक, हनुमान चालीसा पाठ और भजन कीर्तन के साथ माहौल भक्तिमय हो गया। मंदिर समिति और सेवा भावी श्रद्धालुओं के सहयोग से विशाल खीर भंडारा आयोजित हुआ, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को श्रद्धा से प्रसाद वितरित किया गया।
मंदिर में प्रतिदिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष रुद्राभिषेक किया जारहा. मंदिर में रुद्राभिषेक कराने हेतु, हनुमान चालीसा व संगीतमय भजन संध्या,हेतु,8827878228,,,,8770901525 पर सम्पर्क किया जा सकता है.भक्ति से परिपूर्ण वातावरण उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए श्रद्धालुओं ने आयोजन की सराहना की.प. त्रिभुवन नाथ पाण्डेय ने बताया कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सेवा कार्य भी आयोजित किए जाएंगे। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें।
उमा कहउँ मैं अनुभव अपना।
सत हरि भजनु जगत सब सपना।
श्रद्धालुओं की सहभागिता और आस्था ने इस आयोजन को सफल बनाया। आगामी सोमवारी पर भी श्री छोटे सिद्ध बाबा पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति, नई लेदरी में इसी तरह के आयोजनों की योजना बनाई जा रही है।