क्रिकेट सत्र 2026-27 हेतु खिलाड़ियों के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ, 2 अगस्त 2025 रैना स्पोर्ट्स एवं स्पोर्ट्स प्वाइंट मनेन्द्रगढ़ में किया जा रहा है रजिस्ट्रेशन दोपहर 3:00 बजे से 6:30 बजे तक

मनेन्द्रगढ़. जिला एमसीबी
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार जिला क्रिकेट संघ कोरिया के अंतर्गत सत्र 2026-27 के लिए विभिन्न आयु वर्गों में खिलाड़ियों का पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) प्रारंभ कर दिया गया है। यह पंजीयन 25 जुलाई 2025 से 2 अगस्त 2025 तक रैना स्पोर्ट्स एवं स्पोर्ट्स पॉइंट, मनेंद्रगढ़ में किया जा रहा है,रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक संचालित की जाएगी। इच्छुक खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने की अपील की जाती है।
📋 नवीन पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज:
पिछले 6 वर्षों की मार्कशीट मूल प्रति
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड (मूल प्रति)
जन्म प्रमाण पत्र (मूल प्रति)
रजिस्ट्रेशन शुल्क – ₹500
पुनः पंजीयन (रिनुअल) हेतु:
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
शुल्क – ₹300
यह पंजीयन खिलाड़ियों को आगामी सत्र में चयन, प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पात्र बनाएगा,जिला क्रिकेट संघ कोरिया ने जिले के सभी क्रिकेट प्रतिभाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करें