भावेश जैन हुए जिला कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त पूर्व विधायकों की उपस्थिति में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने दी जिम्मेदारी

मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी कांग्रेस पार्टी की नीति, कार्यक्रम एवं जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को डिजिटल माध्यम से प्रभावशाली रूप से आमजन तक पहुंचाने एवं पार्टी की ऑनलाइन उपस्थिति को और सशक्त बनाने हेतु भवेश जैन को जिला कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है,पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, , वरिष्ठ कांग्रेसी जिला के नेता प्रत्याशी रमेश सिंह, पूर्व विधायक विनय जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, प्रभा पटेल जिला, कांग्रेस प्रवक्ता सौरव मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज मेमन पूर्व महापौर डमरू रेड्डी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। सभी ने भवेश जैन को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे पार्टी की सोच एवं दिशा को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे,जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में सोशल मीडिया एक प्रभावी माध्यम बन चुका है, ऐसे में संगठन को डिजिटल रूप से मजबूत करना समय की आवश्यकता है। भवेश जैन जैसे युवा, सक्रिय और तकनीकी रूप से दक्ष कार्यकर्ता की नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी,नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए भावेश जैन ने कहा कि “मैं पार्टी द्वारा दिए गए इस विश्वास और दायित्व के लिए आभारी हूं। मैं पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, नीतियों और जनहितकारी योजनाओं को डिजिटल माध्यम से जनता तक पहुंचाने का कार्य करूंगा। संगठन को सोशल मीडिया के हर मंच पर सशक्त बनाना मेरी प्राथमिकता होगी