संयुक्त जिला कार्यालय स्थल पूर्व प्रस्तावित स्थल या सरदार जसवीर सिंह कालरा जी दी गई भूमि पर बने पूर्व विधायक गुलाब कमरों

मनेन्द्रगढ़,जिला,मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी
भरतपुर (एमसीबी) जिले में प्रस्तावित संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट) भवन के लिए चयनित स्थल को लेकर विवाद गहरा रहा गया है पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने इस पर गंभीर आपत्ति जताते हुए राज्य शासन के राजस्व विभाग के सचिव को पत्र लिखकर उपयुक्त स्थान पर विचार करने की मांग की है,गुलाब कमरों के अनुसार, वर्तमान चयनित स्थल की स्थिति 132 केवी विद्युत उप-स्टेशन, उप-जेल, और हसदेव नदी पर बने संकरे पुल के निकट है, जो इसे सुरक्षा की दृष्टि से जोखिमपूर्ण बनाता है। साथ ही, सीमित भौगोलिक विस्तार क्षेत्र भविष्य के विकास कार्यों में बाधा बन सकता है,उन्होंने दो वैकल्पिक स्थलों का सुझाव दिया है,1. वर्तमान कलेक्टर कार्यालय के पीछे का क्षेत्र,2. डंगौरा गांव की 7.33 एकड़ भूमि, जिसे सरदार जसबीर सिंह कालरा ने शासकीय उपयोग हेतु प्रस्तावित किया है,पूर्व विधायक का तर्क है कि यह वैकल्पिक भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग ( एन एच) से जुड़ी हुई है, जो दूरदराज के नागरिकों विशेष रूप से जनकपुर, कोटाडोल और ठीसकोली जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों के लिए सुगम और सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करेगी,उन्होंने कहा कि वर्तमान चयनित स्थल तक इन गांवों से 170 किलोमीटर से अधिक की दूरी है, जिससे दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के निवासियों, गरीब, आदिवासी समुदाय के लोगों को प्रशासनिक सेवाओं तक पहुंचने में कठिनाइयाँ होंगी
गुलाब कमरों ने शासन से मांग की है कि जनहित, सुरक्षा और विकास को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए,यह मुद्दा अब प्रशासनिक हलकों में चर्चा का केंद्र बन गया है, और यह देखना अहम होगा कि शासन इस पर क्या कदम उठाता है